
घनसाली
तहसीलदार घनसाली से प्राप्त सूचना के अनुसार कि दिनांक 19-12-2022 की रात्रि लगभग 8:30 बजे, 01 प्राइवेट कार सं0 UK07 DL 4496 जो घुत्तू से धोपडधार की ओर जाते समय स्थान:- पैरावाड़ा नामे तोक, धोपडधार के समीप अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वाहन में 01 वाहनचालक सवार था, जिसकी घटनास्थल में मृत्यु हो गई।
मृतक का नाम:- पूरण सिंह तोपवाल पुत्र थेपड़ सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम देवथ, तहसील घनसाली।