
उत्तराखण्ड
फरवरी में हो पाएगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तारीख 23 तक बढ़ाई
जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल (कक्षा 6 और कक्षा 9) में कराने के इच्छुक हैं, उन सभी के लिए ये खबर बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। सैनिक स्कूल (कक्षा 6 और कक्षा 9) में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा(AISSEE 2025) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। AISSEE 2025 के लिए अब 23 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।
हर वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली देश की प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा (कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए) इस बार फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होना संभावित है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। इससे इसके बाद तय है कि फरवरी प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी।
नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल देश के चुनिंदा सैनिक स्कूलों में शामिल है। जहां से भारतीय सेना को अब तक तमाम अधिकारी मिले हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से हर वर्ष जनवरी के पहले रविवार को कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराता है। किसी कारण से इस वर्ष यह परीक्षा जनवरी के पहले रविवार को आयोजित नहीं की जा सकी है।
अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संशोधित पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए 26 से 28 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। आवेदन में त्रुटि सुधार और आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी है। आवेदक परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta..ac.in तथा https://exams.nta. ac. In/AISSEE/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।