उत्तराखंड
पिथौरागढ़ का ये गांव अब ‘खूनी’ नहीं कहलाएगा,मिली नई पहचान जाने..
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक गांव के नाम से वहां के लोग इतने परेशान हो गए, कि उन्होंने सरकार से इसका नाम बदलने की ही दरख्वास्त कर दी. सालों चली प्रक्रिया के बाद अब इस गांव का नाम बदल दिया गया है. गांव का नाम बदलने की अधिसूचना से गांव के लोग काफी खुश हैं.
पिथौरागढ़ के ग्राम खूनी का नाम बदला गया: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर विकास खंड विण की ग्राम पंचायत का नाम ‘खूनी’ था. गांव के इस नाम से ग्रामीण असहज थे. गांव का नाम लिखने और पढ़ने में आए दिन ग्रामीण असहजता महसूस करते थे. पिछले एक दशक से लगातार ग्रामीण इस गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. अब जाकर ग्रामीणों की मांग पूरी हो गई है और ये गांव अब देवीग्राम के नाम से बुलाया जाएगा.
ग्राम खूनी का नया नाम देवीग्राम हुआ:
सांसद अजय टम्टा ने लिखा कि ‘खूनी’ नाम अपने आप में नकारात्मक भाव का बोध कराता था और इसलिए जनभावनाओं का सम्मान रखते हुए मैंने इस विषय को गंभीरता से लिया और हमारे कार्यालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयों के साथ समन्वय कर इसे संभव बनाया गया। आज नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण होना हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और संतोष का विषय है। हमारे कार्यालय ने इस विषय पर पिछले एक वर्ष से लगातार प्रयास किया और छह अलग-अलग मंत्रालयों से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद यह नाम परिवर्तन संभव हो सका। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और लोकभावनाओं का सम्मान है। ग्रामवासियों की यह वर्षों पुरानी इच्छा आज पूर्ण हुई। इस ऐतिहासिक क्षण के लिए सभी ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
गांव का नाम खूनी पड़ने के पीछे की कहानी:
ग्रामीण गांव का नाम खूनी पड़ने की कई कहानियां बताते हैं. एक ग्रामीण के अनुसार उन्होंने अपने पूर्वजों से सुना कि आजादी से पहले एक बार गांव में अंग्रेज आए थे. गांव वालों की उनसे लड़ाई हुई. गांव वालों ने अंग्रेजों को मार दिया. तब से गांव का नाम खूनी पड़ गया.
एक कहानी:
एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजों से सुना कि उनके गांव का नाम पर खोली था. अंग्रेज इस शब्द को ठीक से बोल नहीं पाए. उन्होंने इसका उच्चारण खूनी कर कर दिया. तब से गांव का नाम खूनी चलता आ रहा था.बहरहाल अब ग्राम खूनी का नाम बदलकर सरकारी दस्तावेजों में देवीग्राम हो गया है.