जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

टिहरी सू वि

‘‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘

टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुनवाई की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 33 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, विद्युत आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

मंगल सिंह निवासी ग्राम कुठ्ठा द्वारा पेयजल की बरसात से क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन व रास्ते की मरम्मत की मांग की जिस पर सम्बधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चंबा सुमन कालोनी निवासियो द्वारा चम्बा मसूरी मोटर मार्ग के बरसाती पानी को सुमन कॉलोनी की तरफ छोड़े जाने से रास्तों को क्षति होने की शिकायत पर ईओ नगर पालिका परिषद चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये ।

चम्बा निवासी दीपा बिष्ट द्वारा निजि भवन स्वामी द्वारा नगर पालिका की नालियों के उपयोग करने की बजाए उनके भवन की तरफ बरसात का पानी छोड़ने की शिकायत पर ईओ को जांच कर रिपोर्ट से सम्बन्धित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये गये। विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम बसेली, निवासी रीना देवी द्वारा मोटणा- मदननेगी मोटर के क्षतिग्रस्त होने से उनके आवास को खतरा होने की शिकायत की गयी जिसपर लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

सदस्य जिला पंचायत, वार्ड संख्या 03 कंगसाली नीलम बिष्ट द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात में ग्राम ओखला के 08 परिवारों के आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बारात घर मे शिफ्ट कर रखे है, उनको सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं व आर्थिक सहायता दिलाये जाने हेतु मांग पत्र प्रेषित किया जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Epostlive.com