महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि, राज्य आन्दोलन के शहीदों को किया नमन।

नई टिहरी। नई टिहरी स्थित शहीद स्मारक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राज्य आन्दोलनकारियों और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान्मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर श्रद्धांजलि दी। यंहा उत्तराखण्ड आन्दोलन के शहीदों को भी याद करते हुये श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही पृथक राज्य आन्दोलन में हिस्सा लेने वाले आन्दोलनकारियों का सम्मान भी किया गया। यंहा वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिन शहीदों की बदोलत यह उत्तराखण्ड राज्य बना है, उनको आजन्म भुलाया नही जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि जिस अवधरणा के लिये राज्य का गठन हुआ है, वह पूरी तरह नही हो पाया है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आन्दोलन में उस दौर में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया और कई आन्दोलनकारी इस आन्दोलन में शहीद हो गये थे। शहीद आन्दोलनकारियों के सपनों को साकार करना होगा, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर कोग्रंस के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेष राणा, नागरिक मंच के सुन्दरलाल उनियाल, राज्य आन्दोलनकारी देवेन्द्र नौडियाल, उर्मिला महर, दर्शनी रावत, आशी रावत आदि मौजूद थे।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *