अभ्यर्थियों को सी एम धामी का तोहफा

उत्तराखंड में विभिन्न चयन एजेंसियां भर्ती के लिए मार्च2022 तक अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेंगे। सरकार ने इसका जीओ जारी कर दिया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े असर के मद्देनजर सीएम पुष्कर धामी ने यह ऐलान किया था। इस आदेश से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन आयोग, प्राविधिक शिक्षा परिषद्, चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन एजेंसियां इस दौरान भर्ती के लिए जो भी आवेदन जारी करेंगे, उनमें शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्याधीन सेवाओं की सभी समूहों पर यह आदेश लागू माना जाएगा।

राजमाता सूरज कुँवर शाह का अंतिम संस्कार आज-

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह (98) का शनिवार को नई दिल्ली स्थित आवास में निधन हो गया। राजमाता के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई। राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं। राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार आज ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा। राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां हैं। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। राजमाता सूरज कुंवर शाह भगवान बद्री विशाल की अनन्य भक्त थीं।

त्रिशूल माउंट हिमस्खलन-

उत्तराखंड के पश्चिमी कुमाऊं क्षेत्र की त्रिशूल चोटी (Trishul Peak) पर एवलांच (Avalanch) स्थल से शनिवार को भारतीय नौसेना के तीन अधिकारियों और एक नाविक का शव बरामद किया गया। ये सभी लोग एक पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्य थे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पांचवें नौसैनिक पर्वतारोही और एक शेरपा का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। शेरपा शुक्रवार को हुए एवलांच के बाद लापता हुए छह लोगों में शामिल हैं

विश्व बैंक शिक्षा टीम की सलाह-

स्कूल खोलने के लिए टीकाकरण का इंतजार जरूरी नहीं। बच्चों का विकास होता है प्रभावित । विश्व बैंक की शिक्षा टीम ने दुनियाभर के उन देशों के अनुभव के आधार पर एक नीतिगत नोट तैयार किया है। जहां स्कूल फिर से खोले जा चुके हैं। इसमें सुझाव दिया गया है कि एहतियात के साथ स्कूल खोलने से छात्रों, कर्मचारियों व समाज में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत कम है।

IPL 2021 –

आईपीएल 2021 का 50वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कौन टीम रहेगी जिसका फैसला इसी मैच के जरिए होगा। चेन्नई और दिल्ली पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं। 

आज का मूलमंत्र

जनपद टिहरी के समस्त विभागों, जन प्रतिनिधियों व महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों के लिए डाऊनलोड करें हमारी – e डायरी टिहरी।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *