आज की सुर्खियां।

आस्था-शारदीय नवरात्र दूसरा दिन आज है माँ के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा।

शास्त्रों में मां ब्रह्मचारिणी को मां दुर्गा का विशेष स्वरूप माना गया है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है

राज्य- पीएम ने सीएम के लिए मांगा जनता से आशीर्वाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा


ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी युवा कैबिनेट के लिए आशीर्वाद मांग। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अगले तीन सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। तब उत्तराखंड जिन ऊचाइयों पर होगा । इसको तय करने का जुट जाने का यही सही समय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री ने जब उठ कर मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई और अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के लिए मित्र शब्द का प्रयोग किया वह अपने आप मे बहुत बड़ा संकेत माना जा रहा है।

विशेष- पी एम मोदी के तोहफों की ई-निलामी नीरज चोपड़ा का भाला बिका 1.5 करोड़ में।

पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी।

पीएम मोदी को मिले तोहफे व उपहारों की ई-नीलामी का गुरुवार को आखिरी दिन था। प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी में धार्मिक कलाकृतियों ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। धार्मिक कलाकृतियों के अलावा ओलंपियनों के खेल उपकरणों की बोली सबसे अधिक लगी। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ में बिका। वहीं सरदार पटेल की मूर्ति की सबसे अधिक बोलियां लगी थी। ई-नीलामी से होने वाली आय ‘नमामि गंगे’ में उपयोग की जाएगी

स्वास्थ्य- दुनियां को मिला मलेरिया का टीका-

WHO ने दुनियां के पहले मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी दी।

दुनिया में मलेरिया के पहले टीके RTS,S/AS01 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंजूरी दे दी है। मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित अफ्रीकी देशों से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद WHO का फोकस दुनियाभर में मलेरिया वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग के इंतजामों पर होगा। ताकि यह टीका हर जरूरतमंद देश तक पहुंच सके।

इसके बाद संबंधित देशों की सरकारें तय करेंगी कि वे मलेरिया को कंट्रोल करने के उपायों में वैक्सीन को शामिल करती हैं या नहीं। WHO ने कहा है कि मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के लिए यह वैक्सीन एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है।

पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के मुताबिक मलेरिया की वैक्सीन सुरक्षित है और इससे 30% गंभीर मामले रोके जा सकते हैं। यह वैक्सीन जिन बच्चों को दी गई उनमें दो तिहाई ऐसे थे जिनके पास मच्छरदानी नहीं थी। यह भी सामने आया है कि मलेरिया की वैक्सीन से दूसरे टीकों या मलेरिया रोकने के दूसरे उपायों पर कोई निगेटिव असर नहीं होता।

सीमा पर विवाद-

सीमा पर तनाव से बाज नहीं आ रहा चीन।

भारत-चीन विवाद । फिर आमने-सामने आए दोनों देशों के सैनिक, एलएसी पर घंटों रहा तनाव । भारत से लगी सीमाओं पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला अरुणाचल सेक्टर का है, जहां पिछले सप्ताह एक बार फिर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनातनी बढ़ गई।गनीमत रही कि मौजूदा प्रोटोकॉल के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया और तनातनी किसी तरह के संघर्ष में नहीं बदली।

विदेश- इस्राइल: हाइफा शहर में भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। तुर्क शासन से मुक्ति के लिए दी थी शहादत।

हाइफा दिवस पर दी भारतीय सैनिक के बहादुरों को श्रद्धांजलि।

उत्तरी इस्राइल के तटीय शहर हाइफा में बृहस्पतिवार को उन बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहर को तुर्क शासन से मुक्त करने के लिए प्राणों की आहुति दी। इस युद्ध में 44 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। भारतीय सैनिकों की बहादुरी का ही नतीजा था कि हाइफा को ओट्टोमन शासन से आजादी मिल सकी।

IPL 2021-

कल के 2 मैचों में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया। वहीं केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की। इसके साथ आईपीएल 2021 के मुकाबले में राजस्थान और पंजाब का सफर खत्म हो गया है।

करो या मरो मुकाबला।

आज के मुकाबले में मुम्बई इंडियन का मुकाबला सन राइज हैदराबाद से होगा। मुम्बई इंडियन टीम की तकदीर का फैसला एक ओर जहां उसकी जीत पर निर्भर करेगा वहीं यदि वह टॉस भी हारती है तो मुकाबले से बाहर हो जाएगी।

जयंती विशेष-

आज है स्वतंत्रता के महान पुरोधा व लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती।

11अक्टूबर 1902-8 अक्टूबर 1979

जयप्रकाश नारायण जी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आन्दोलन चलाया। वे समाज-सेवक थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है। 1998 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिए १९६५ में मैगससे पुरस्कार प्रदान किया गया था। पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल भी उनके नाम पर है।

आज का विचार-

आपका दिन शुभ हो।
Epostlive.com

One thought on “आज की सुर्खियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *