
टिहरी-ढोल नाद कर प्रीतम भरतवाण ने की संस्कृति बचाये रखने की अपील।
जाखणीधार के लामरी धार स्टेडियम में 37 जोड़ियों को वितरित किये ढोल दमाऊं।

शुक्रवार को लामरीधार स्टेडियम में आयोजित ढोल वितरण कार्यक्रम का विधायक धन सिंह नेगी और लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि ढोल वादक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ इस विधा का भी ज्ञान दें। ताकि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति का महत्व पता चल सके। जागर सम्राट भरतवाण ने कहा कि दुनिया में ढोल की 1080 विधाएं हैं, जिनमें से उत्तराखंड का पहला नंबर है। कहा कि अपनी माटी, संस्कृति, बोली-भाषा, खान-पान और पहनावे के लिए मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने गत सप्ताह जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए हम कुशल छौं माजी दग्डयों दगड़ी… की भावपूर्ण प्रस्तुति से शुभारंभ किया।
देहरादून-
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सचिवालय कूच।
500 रुपये वेतन बढ़ोतरी के सरकार के प्रस्ताव के विरोध में शुक्रवार को देहरादून में सभी आंगनबाड़ी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बड़ी संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सचिवालय कूच के लिए बढ़ी तो यहां तैनात पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की।
हमें हमारा हक चाहिए, नहीं किसी से भीख चाहिए’ कैसी तानाशाही है, हमें सड़क पर लाई है…नारे लगाते हुए कार्यकर्ता सचिवालय कूच के लिए आगे बढ़ीं। यहां तैनात पुलिस बल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सचिवालय गेट से पहले ही रोक दिया। इसी बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की व नोकझोंक शुरू हो गई।
उत्तराखंड आयुष्मान योजना में किडनी ट्रांसप्लांट और इलाज होगा मुफ्त।

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में अब गोल्डन कार्ड धारकों का किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) और इलाज निशुल्क किया जाएगा। एक नवंबर से गोल्डन कार्ड पर सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसकी मंजूरी देने के साथ इलाज की दरें भी तय कर दी है। इससे किडनी रोगियों को देश भर में 22 हजार से अधिक सूचीबद्ध अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
जम्मू कश्मीर
गृहमंत्री अमित शाह आज से दौरे पर, घाटी में सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट ने डाला डेरा।

गृहमंत्री अमित शाह की 23 अक्तूबर से जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके लिए सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट शुक्रवार को जम्मू पहुंच गई। रैली स्थल भगवती नगर ग्राउंड का वरिष्ठ अफसरों ने दौरा किया। साथ ही स्पेशल यूनिट के कमांडो ने इसका मुआयना किया। ये कमांडो शनिवार को रैली स्थल को अपने घेरे में लेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ मुख्य रूप से रैली में तैनात रहेंगी। तीन हजार कर्मियों को रैली की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। एसएसबी, सीआईएसएफ के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा।
टी20 विश्व कप आज से
सुपर-12 के मुकाबले आज से, विंडीज से पिछला हिसाब चुकाने उतरेगा इंग्लैंड।

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को अगर अपने अभियान की शुरुआत जीत से करनी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को टी20 विश्व कप में सुपर-12 दौर के अपने पहले मुकाबले में लय हासिल करने की जरूरत होगी।
टी20 विश्व कप में 24 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 विश्व कप में भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत छह विकेट से जीता था।
विदेश
अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट का दावा-तालिबान राज में अफगान सिखों पर संकट।

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से सिखों के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है। आलम यह है कि उन्हें सुन्नी इस्लाम अपनाने या फिर देश छोड़कर भाग जाने को मजबूर किया जा रहा है। यह दावा एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में किया गया है।
इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (आईएफएफआरएएस) की रिपोर्ट का कहना है, अफगानिस्तान में सदियों से रह रहे सिखों की आबादी एक जमाने में दसियों हजार थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में कट्टरता के चलते बढ़ी धार्मिक हिंसा, हत्या, व्यवस्थागत भेदभाव और देश छोड़कर जाने के कारण समुदाय बर्बाद हो गया है। देश में अधिकांश सिख काबुल में तो कुछ गजनी और नंगरहार प्रांतों में रहते हैं।
आज का इतिहास
1943 – नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की ‘झांसी की रानी ब्रिगेड़’ की सिंगापुर में स्थापना की।
1850 – महिलाओं के अधिकारों को लेकर पहली बार अमेरिका में नेशनल वुमेन राइट कॉनवोकेशन शुरू हुआ।
आज का सुविचार
