
टिहरी। टिहरी के कीर्तीनगर ब्लाक के चौरास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यंहा पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिये मुख्यमंत्री ने जाखणी -चौरास पेयजल पम्पिंग योजना और 33 के वी विधुत सब स्टेशन का भी लोकापर्णण मुख्यमंत्री धामी ने किया। इलाकें में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया, साथ ही क्षेत्र के इस इलाके की लोंगों की जरूरत को समझते हुये 5 एम्बूलैंस देने का वादा किया। विधायक देवप्रयाग के आग्रह पर घंटाकर्ण देव को सातवें धाम का दर्जा दिने जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के इस दौरे में कीर्तिनगर इलाके के लोगों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिये तमाम भर्तियां निकाली जा रही हैं, साथ ही यह सरकार जो घोषणा कर रही है, उसके तुरन्त शासनादेश लागू किये जा रहे हैं। दरअसल पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनते ही पहले जिलों और अब विधान सभा क्षेत्रों में भी ताबड़तोड़ दौरों और रैलियों को करना शुरू कर दिया है। देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनावों में इस युवा तुर्क सीएम का प्रभाव उत्तराखण्ड के आने वाले विधान सभा चुनावों पर कितना छाप छोड़ पाता है।