टिहरी – घनसाली तहसील के अंतर्गत घुत्तू भिलंग में स्थानीय युवाओं के द्वारा भिलंगना क्षेत्र के शैक्षणिक, सामाजिक सुधार के संकल्प के साथ “सारथी संगठन” का गठन किया गया है। हाल में बने इस संगठन द्वारा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सारथी संगठन के द्वारा इंटरमीडिएट स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन की गया। जिसमें राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कुमशीला, धोपरधार, इंटरमीडिएट कॉलेज घुत्तू और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुगीलाधार और जगदम्बा मैठियाणा संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेष्ठ उप प्रमुख भिलंगना राजेन्द्र गुसाईं, तथा अध्यक्षता इंटरमीडिएट कॉलेज घुत्तू के प्रधानाचार्य नारायण लाल शाह द्वारा की गई।
प्रतियोगिता में राजकीय इंटरमीडिएट धोपडधार के छात्र अतुल शाह को मिला प्रथम स्थान, इंटरमीडिएट कॉलेज घुत्तू के छात्र नवनीत पैन्यूली को द्वितीय स्थान, इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड धार के छात्र धर्मेंद मैठाणी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सारथी संगठन द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को क्रमशः पुरस्कार में 3100/2100/1100 रुपये धनराशि, प्रशस्ति पत्र, मैडल और ट्रॉफी और पी एन बी धोपड धार द्वारा भी पुरस्कार दिया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अतुल शाह को मुख्य अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख भिलंगना राजेन्द्र गुसाईं , जिला पंचायत सदस्य देवलंग प्रतिनिधि भजन रावत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रत्नमणि भट्ट और सारथी संगठन के अध्यक्ष पवन पंवार व संयोजक राजेन्द्र राणा पुरस्कृत करते हुए।द्वितीय स्थान पर रहे श्री नवजीवन आश्रम इंटरमीडिएट के छात्र नवनीत पैन्यूली को पुरस्कृत करते अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिव सिंह रौथाण, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र चौहान, संस्कृत विद्यालय के अध्यापक मनोज पैन्यूली। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त छात्र धर्मेंद्र मैठाणी को पुरस्कृत करते प्रधानाचार्य घुत्तू नारायण लाल शाह, प्रधानाचार्य कुमशीला विजय वर्मा, प्रधानाचार्य धोपड धार पी एस राणा व अध्यापक पूरण सिंह तोपवाल।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह राणा, नारायण लाल शाह , वीर बहादुर वर्मा के अलावा भजन रावत , शिव सिंह रौथाण, राजेन्द्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के अध्यापक,सी आर सी जोगियाड़ा विक्रम लाल शाह, सी आर सी देवज तरुणेंद्र राणा, प्रधानाचार्य बुगीलाधार कमलनयन सेमल्टी, वेद प्रकाश तिवारी, बच्चन सिंह राणा, रणजीत सिंह राणा, डॉ जयदेव पैन्यूली, अमरजीत राणा,मनोज शाह, मनोज पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।