खबर दिनभर। 20 नवंबर 2021

फूलों से सजा बद्रीनाथ धाम। शाम को होने हैं कपाट बंद।

बदरीनाथ धाम के कपाट आज बंद हो जाएंगे. कपाट बंद होते ही आज चारधाम यात्रा का विधिवत समापन भी हो जाएगा. बदरीनाथ धाम के कपाट को वृष लग्न में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद किया जाएगा. कपाट बंद होने से पहले मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसके लिए करीब 20 क्विंटल फूल मंगवाए गए थे जिसमें गेंदा, गुलाब और कमल के फूल हैं. मंदिर के कपाट बंद होने से पहले आज रावल स्त्री वेश धारण करेंगे और माता लक्ष्मी को गर्भगृह में स्थापित करेंगे. जिसके बाद शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट को बंद कर दिए जाएंगे. मंदिर को बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से इन फूलों से सजाया गया है।

आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में 4.30 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए. सुबह 5 बजे के करीब अभिषेक किया गया. वहीं सुबह 8 बजे बाल भोग करवाया गया. मुहूर्त के मुताबिक दोपहर 11.30 बजे भोग लगाया जाएगा. जिसके बाद शाम 6.30 बजे उद्धवजी और कुबेरजी को गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाया जाएगा. इनके आने के बाद मां लक्ष्मी को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. शाम 6.45 बजे मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

पिछले दिन यानि 19 नवंबर को 2 हजार 768 तीर्थ यात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किये. इस बार चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे है. इनमें से श्री बदरीनाथ धाम 191106, श्री केदारनाथ 242712, श्री गंगोत्री 33166, श्री यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे हैं. चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 500290 है.

पौराणिक मान्यता और पारंपरिक रीति-रिवाज के मुताबिक बदरीनाथ कपाट खुलने से पहले मंदिर के सिंहद्वार के आगे सभा मंडप के मेन गेट पर विधिवत तौर पर भगवान गणेश और भगवान बदरी विशाल का आह्वान कर धर्माधिकारी और वेदपाठियों ने पूजा शुरू की.

यूपी: डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी, मुख्यालय में ही करेंगे लंच और डिनर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। डीजीपी कॉन्फ्रेंस देर शाम तक चलेगी। प्रधानमंत्री लंच और डिनर डीजीपी मुख्यालय में ही करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री और दोनों गृह राज्य मंत्री कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। पीएम मोदी रविवार को सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

शहीद सम्मान समारोह: पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शहीदों के परिजनों का किया सम्मान।

शहीद सम्मान समारोह में पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम हैं और अगर सैन्य धाम बना तो यह पांचवां धाम होगा। इस धाम में शहीदों के घरों की मिट्टी होगी। सैन्य धाम में शहीदों और उनके गांवों के नाम भी लिखे जाएंगे। उन्होंने यहां पहुंच कर शहीद कुंडल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वह शहीद के माता-पिता से भी मिले। इसके बाद राजनाथ सिंह झौलखेत मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल आदि मौजूद रहे। 

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *