
दर्दनाक हादसा-ब्रेकिंग-NH94 चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1 बोलेरो गाड़ी कोटी गाड़ के समीप खाई में गिरी. बोलेरो मे सवार 6 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई। बोलेरो गाड़ी ऋषिकेश से उत्तरकाशी जाते वक्त हुई दुर्घटनाग्रस्त,खाई में गिरते वक्त बोलेरो गाड़ी में आग लग गई,जिसके चलते आग में झुलसने से 6 यात्रियों की मौत हो गई । प्रशासन के द्वारा बताया गया की सभी यात्री पश्चिम बंगाल कोलकाता के रहने वाले हैं।
augmentin and amoxicillin Stock H, Schneider A, Strauss E