घनसाली विधानसभा को ओबीसी सूची में शामिल करायेंगे-प्रीतम सिंह

टिहरी।घनसाली विधानसभा क्षेत्र के चमियाला में कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है उन्होंने वादा किया 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है घनसाली विधानसभा के मतदाता धनीलाल को विजय बनाकर भेजें और क्षेत्र के विकास में मजबूत आयाम स्थापित करेंगे
उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है कांग्रेस की सरकार आएगी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे गौरा देवी कन्या धन योजना लागू होगी 4 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे विधानसभा को ओबीसी की सूची में करने का प्रयास करेंगे पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं आईटीआई पॉलिटेक्निक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करेंगे ।

धनीलाल शाह ने कहा एक बार घनसाली की महान जनता को इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद देना चाहिए मैंने विगत 40 वर्षों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा आज पूरी जनपद में 65000 बेरोजगार नौजवान घर में उदास बैठा है कांग्रेस की सरकार आएगी बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा विजय गुनसोला अरुणोदय सिंह नेगी बिना सजवान नीलम बिष्ट ममता पवार रुचि सेमवाल शोभा बडोनी बच्चन सिंह रावत सूर्य प्रकाश रतूड़ी लक्ष्मी प्रसाद जोशी दिनेश लाल कैलाशी देवी एकादशी देवी प्रशांत जोशी पूर्व सिंह पवार हरीश राणा प्यार सिंह बिष्ट डॉक्टर प्रकाश लाल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे

Epostlive.com

इस बार एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का मिथक टूट जाएगा- राजनाथ सिंह।

टिहरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टिहरी के घनसाली में पंहुचे जंहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह के पक्ष में चुनावी जन सभा को संबोधित किया। घनसाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोगो का भाजपा से लगाव है इसलिए इस बार एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस के मिथक टूट जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हरिद्वार योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी बनाई जाएगी, वेद पाठशालाओं के लिए पैसा दिया जाएगा,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का हर जिले में विकास होगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, दूर दराज के क्षेत्रो में सचल चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे। जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टूरिज्म का विस्तार किया जायेगा ,पीएम किसान सम्मान निधि के साथ उत्तराखंड में भी अलग से 6 हजार दिए जाएंगे, Bpl परिवार के मुखिया को 3 हजार दिए जाएंगे । राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी को मिला रहा है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भारत कमजोर नहीं ताकतवर देश बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का किसी ने सम्मान किया तो वह सिर्फ बीजेपी ने किया । उन्होंने शक्ति लाल शाह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।

Epostlive.com

प्रताप नगर विधानसभा के लोग मुझे आशीर्वाद दें, एक एक वोट का ऋण चुकाऊंगा:- विक्रम सिंह नेगी

टिहरी।प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक रामगढ़ में ग्राम बौंर में स्थित खेतू धार में विधायक प्रत्याशी कांग्रेस विक्रम सिंह नेगी ने जनसभा को संबोधित कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने इन 5 वर्षों में प्रतापनगर को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है जनता से झूठे वादे कर डबल इंजन की तथाकथित सरकार मांगने का काम किया और यहां बेरोजगार नौजवानों को घर बैठा दिया है कोरोनावायरस बीमारी में कहीं दूर दूर तक सरकार का कोई जनप्रतिनिधि नहीं दिखा हम लोगों ने गांव गांव जाकर बीमारी के दौरान लोगों की मदद की आप मुझे इस बार आशीर्वाद दो और हम प्रतापनगर के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे आपके आशीर्वाद से मैंने प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र को ओबीसी घोषित कराया यहां के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का काम किया चांठी डोगरा पुल का निर्माण हुआ गांव गांव सड़क पहुंचाने का काम किया लेकिन भाजपा ने एक नया पत्थर इन 5 वर्षों में नहीं लगाया ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा भाजपा सिर्फ झूठ बोलकर वोट हासिल करना चाहती है सच्चाई भाजपा की कुछ और है आज तेरी जनपद का 65000 बेरोजगार नौजवान घर में बैठकर हताश और निराश है माताओं और बहनों के सर का बोझ हल्का नहीं हुआ हमारी सरकार आएगी वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन ₹1800 होगी गैस सिलेंडर जो 1000 के पार है ₹500 के दाम पर मिलेगा रोजगार गारंटी में 200 दिन का काम मिलेगा और दैनिक मजदूरी भी ₹500 होगी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 40,000 प्रतिवर्ष दिया जाएगा बेरोजगार नौजवान साथियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला प्रवीण भंडारी शांति प्रसाद भट्ट दर्शनी रावत ममता पवार रुचि से माल सेमवाल कुलदीप पवार आनंद सिंह रावत मुरारीलाल खंडवाल देवेंद्र नौटियाल दिनेश कृषाली खुशीलाल रोशन शाह गायक धनराज सहित हजारों की संख्या में जनमानस मौजूद थे।

Epostlive.com

नरेन्द्र नगर से भाजपा प्रत्यासी सुबोध उनियाल ने कुजणी पट्टी में किया जनसम्पर्क । मौण, खातियाड़, कुड़ी साहित अन्य गांवों में जनता से की मतदान की अपील।

टिहरी। नरेंद्र नगर से भाजपा प्रत्यासी सुबोध उनियाल ने कुंजनी पट्टी के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले क्षेत्र में विकास का आभाव रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सड़कों से जुड़े हुए नही थे, लोगों को कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता था। यंहा विद्यालयों का आभाव था, साथ ही स्वास्थ्य सुबिधाये भी नही थी। उनके विधायक बनने के बाद से पूरे विधानसभा के क्षेत्र के गांव अब सड़क से जुड़ चुके है। सबोध ने कहा कि हर इलाके में अब स्कूल है और स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई है और यदि जनता ने फिर उन्हें चुना तो रोजगार के अवसर विकसित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसलिए पर्यटन विकास पर जोर दिया जाएगा।

Epostlive.com

5 माह में 14 सौ कलोमीटर पैदल दूरी तय की है। विकास किया है , विकास करेंगे- विक्रम सिंह नेगी।

टिहरी। प्रतापनगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्री विक्रम सिंह नेगी ने रविवार को घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के अंतिम दिवस *पट्टी धार मंडल के ग्राम तुनियार, चौंड कोलगांव, म्यूंडा, गणोली, रैका पट्टी के गंडोली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव 14फ़रवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करते हुए जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री नेगी की कुशल नेतृत्व और कार्यदक्षता पर भरोसा करते हुए देवानंद पेटवाल, जयप्रकाश पेटवाल, शुभम पेटवाल, शोधन पेटवाल, आशीष पेटवाल, विकास पेटवाल, पूर्णा देवी, फ्योंला देवी, मंदार से विजय सिंह रावत, बिशन सिंह रावत, मालचंद सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, आसाराम सेमवाल, विकास प्रसाद पेटवाल समेत 3 दर्जन से अधिक लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। प्रतापनगर विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम नेगी द्वारा घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम की लगभग 1400किमी से अधिक पैदल पदयात्रा पिछले 5 माह में आयोजित की गई।* जिसमे 8 पट्टियों में घर घर पहुंच और जनसभा कर श्री नेगी ने जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान 180 से उपर गांवों में श्री नेगी के नेतृत्व और कार्यदक्षता पर भरोसा करते हुए लगभग 4000 से अधिक लोगों ने बीजेपी या अन्य दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। रविवार के जनसंपर्क कार्यक्रम में नेगी संग ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी सदस्य खुशी लाल, आंनद सिंह मंद्रवाल, किशोर सिंह मंद्रवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हंसा रमोला, अनु जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार, युवा नेता विजय पाल रावत, भीम सिंह सजवान, न्याय पंच अध्यक्ष रविन्द्र जोशी, राज्य आंदोलनकारी बलवीर सिंह पंवार, मीडिया अध्यक्ष मनीष कुकरेती, गुमान सिंह पंवार, खुशी लाल, बुद्धि राम जुयाल, प्रधान श्रीधर कुकरेती, प्रधान भागवत भट्ट, प्रधान जमुना प्रसाद बडोनी, प्रधान कमलेश्वरी देवी, प्रधान विजय रावत, प्रधान शुभम नेगी, रणवीर रौतेला, प्रधान अनुराग भूषण, मनोहर पेटवाल, प्रधान कुशाल सिंह गुंसोला, शिव सिंह गुनसोला,प्रधान धारकोट, प्रधान काफ़्लोग लक्ष्मण सिंह, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, विजय पुंडीर समेत आदि कई सम्मानित कांग्रेसी साथी उपस्थित रहे

Epostlive.com

निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवक दर्शन लाल ने किया जन संपर्क।

भारी जनसमूह और महिलाओं ने दिलाया समर्थन का भरोशा। घनसाली – कोविड काल से जनता के बीच घर–घर जाकर जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवक, और विधानसभा घनसाली के…

Epostlive.com

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी विक्रम नेगी ने सिलोली, भौनियाडा, पाचरी, कोट चौंरी, भटवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया।

टिहरी। प्रतापनगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्री विक्रम सिंह नेगी ने शनिवार को पट्टी धार मंडल के ग्राम सीलोली, भौनियाडा, पाचरी, कोट चौंरी, भटवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव 14फ़रवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करते हुए जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। नेगी की कुशल नेतृत्व और कार्यदक्षता पर भरोसा करते हुए ग्राम उप्पु से संजय भट्ट, सेलुर से अनिल डबराल, खरोली(ओन) से स्वयं सहायता समूह के अंकित रावत, ग्राम सिलोली से भगत सिंह नेगी, सोहन सिंह पंवार, होशियार सिंह, मान सिंह पंवार, बालम सिंह रौतेला, जैमर सिंह, बालम सिंह पंवार, प्रधान भौनियाडा शीला देवी, भुवनेश्वर भद्री, मुकेश डंगवाल, दिनेश सीलवाल, धीरज मणि, दरवेश्वर तिवाड़ी, ललिता प्रसाद, लक्ष्मी देवी, प्रेमा देवी, राजेंद्र तिवाड़ी, राधा कृष्ण, घनानंद भद्री, चन्द्रमा देवी, खुशी राम, कुश्ला देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी, ममता देवी, शुभम भद्री, अतुल, संजय भद्री, शुभम भद्री, सुमति देवी, जुप्ला देवी, रामप्यारी देवी, प्रधान प्रतिनिधि भटवाड़ा इंद्रमणि जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, मनीष प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, रोहन प्रसाद, देवेंद्र दत्त जोशी, हंस राम जोशी, मोहन सिंह कुमार, 54 दास, मोहितलाल, शैलेंद्र कुमार, हेमंत पुनेठा, विनोद प्रसाद, संजीव कुमार आदि कई लोग बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।
जनसंपर्क कार्यक्रम ने श्री नेगी संग ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी सदस्य खुशी लाल, आंनद सिंह मंद्रवाल, किशोर सिंह मंद्रवाल, जय सिंह रावत, भीम सिंह सजवान, न्याय पंच अध्यक्ष रविन्द्र जोशी, न्याय पंच अध्यक्ष गीताराम पेटवाल, राज्य आंदोलनकारी बलवीर सिंह पंवार, मीडिया अध्यक्ष मनीष कुकरेती, गुमान सिंह पंवार, पूर्णानंद रतूड़ी, राजेंद्र रतूड़ी, खुशी लाल, बुद्धि राम जुयाल, प्रधान श्रीधर कुकरेती, प्रधान कमलेश्वरी देवी, प्रधान विजय रावत, प्रधान शुभम नेगी, शैलेन्द्र भद्री, रणवीर रौतेला, प्रधान अनुराग भूषण, मनोहर पेटवाल, प्रधान कुशाल सिंह गुंसोला,बसंत खरोला आदि कई सम्मानित कांग्रेसी साथी उपस्थित रहे।

Epostlive.com

8 लोगों को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निकाला। जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने की कार्यवाही।

टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनपद की 6 विधानसभा सीटों में यदि कोई भी कांग्रेस जन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कहीं पर भी कार्य करते हुए पकड़ा गया या कर रहा हो तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । इसी क्रम में टिहरी विधान सभा मे पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर 8 कांग्रेस जनों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
जिनमें उत्तम सिह नेगी,जगदंबा रतूड़ी,पदम सिंह कुमाई,भगवती रतूड़ी, नरेश बलोधी, ,सतीश चमोली, विक्रम सिंह तोपवाल, प्रदीप पोखरियाल, विनीत रावत को पार्टी विरोधी कार्य करने पर छ वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है। नई टिहरी में सह प्रभारी राजेश धर्माणी जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने यह कार्यवाही की है।

Epostlive.com

अमित शाह रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे, डोर-टू-डोर कैम्पेन कर भाजपा को जिताने की अपील की।

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां से भाजपा उम्मीदवार भरत चौधरी के लिए प्रचार करते हुए डोर-टू-डोर कैंपेन किया और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की।

इस दौरान उनके साथ तमाम बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। अमिता शाह ने यहां पूर्व सैनिकों से संवाद की करते हुए कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा, श्पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे।

शाह ने कहा की नेता ने कहा कि वर्षों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस के दमन को सहा। आज रामपुर तिराहे की घटना को कोई भुला नहीं सकता, उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया। श् शाह ने पूर्व सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, श्पीएम मोदी ने एक रैंक एक पेंशन योजना लागू की। 2013-14 में 2 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट था, यह हमारी प्राथमिकता बताती है।

Epostlive.com

टिहरी जिले में आज 9 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन। धनोल्टी और नरेंद्र नगर में नही किया नामांकन।

टिहरी।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मंे जनपद में चल रही निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया के तहत आज अन्तिम दिन सभी 06 विधान सभा क्षेत्रों हेतु कुल 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल की गये, जिसमंे विधान सभा क्षेत्र घनसाली से विजय प्रकाश व ओम प्रकाश शाह द्वारा, विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर से संगीता देवी व जयपाल सिंह राणा द्वारा, विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग से विजेन्द्र लाल व सौरभ शाह द्वारा तथा विधान सभा क्षेत्र टिहरी से धन सिंह नेगी, किशोर उपाध्याय व विजय सेमवाल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जबकि विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी व नरेन्द्रनगर से किसी भी प्रत्याशी द्वारा आज नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

Epostlive.com