सम्मेलन में संवाद – डीजीपी ने सुना गौर से, कहा साइवर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती, ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी

टिहरी। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार टिहरी दौरे पर थे। यंहा उन्होने टिहरी पुलिस द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया, जंहा उन्होने टिहरी के आम लोगों सहित पुलिस कर्मिर्यों और उनके परिजनों की समस्यायें सुनी। डीजीपी अशोक कुमार ने सीधे जनता से संवाद किया और पुलिस सुधार व पुलिस की नई कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होने कहा कि पुलिस के लिये साइवर क्राइम चुनोती बना हुआ है, लेकिन पुलिस इसे गम्भीरता से लेते हुये अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचाने के लिये लगातार काम कर रही है। डीजीपी नेे कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिये पुलिस अभियान छेड़े हुये है। उन्होने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों की धरपकड़ जारी है और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। डीजीपी ने कहा कि टिहरी झील में अब आवाजाही करने वालों की संख्या में इजाफा हो चुका है, यंहा कोटी कालोनी में थाना खोलने का प्रस्ताव उनके पास है, जल्दी ही यंहा थाना खोलने की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी।

Epostlive.com

बेटी ने भी किया नाम रोशन, अखोड़ी का सैनिक और अर्द्धसैनिक बल में योगदान- डायरी के कुछ अंश

*तीन पीढ़ियों का इतिहास :———— Akhori गाँव में स्वर्गीय जसपाल सिंह मेहरा बहुत (ही कर्मठ और बड़े जमीनदार थे, इनके 6 बेटे और 4 बेटियाँ हैं. इनके 5 बेटे सरकारी पद पर रहे हैं और सभी 5 बेटे सकुशल सरकारी पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. इनके सबसे बड़े बेटे Hony. Captain ध्यान सिंह मेहरा 1958 से 1992 तक इंडियन आर्मी में ASC में रहे, इन्होंने 1962,1965, और 1971 की लड़ाई में देश के लिये भाग लिया और अवकाश ग्रहण के बाद भी 5 साल तक Defence Security Core(DSC) में काम किया, इनके 4 पुत्र और 1 पुत्री हैं, इनके सबसे बड़े पुत्र रवींद्र इनके रिटायर्ड होने के बाद 1993 में आर्मी में भर्ती हुये और 26 साल की सेवा के बाद 2019 में नायब सूबेदार पद से रिटायर्ड हुये, इनकी 3 पुत्रियाँ और 1
बेटा है l इनके बड़े बेटे रविंद्र की सबसे बड़ी बेटी अनुराधा इनके रिटायर्ड होने के ठीक एक साल बाद अपने पिता की ही तरह अब# Military Nursing Service *में शामिल हो गई हैं और आर्मी कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में पढ़ाई/ट्रेनिंग के लिये जा चुकी हैं. ये हम सबके लिए खुशियों की बात है.बाबागी परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनायें, हम सबको अपने बच्चों की पढ़ाई बड़ी एकाग्रता और लग्न से करवानी चाहिए, सफलता मेहनती के कदमों को जरूर चूमेगी, आज इस अवसर पर मैं Akhori गाँव के फौजी को याद कर उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया, देश सेवा में कारगिल, लेह लद्दाख , राजस्थान के रेगिस्तान और उत्तर -पूर्वी भाग अरुणाचल, आसाम, नागालैंड, meghalaya, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे घनाघोर जंगलों में सेवा करने के लिए अपनी जान लगा दी. शहीद Hav. गब्बर सिंह नेगी Number 4034522 8th बटालियन जिनकी वीर गति 17-9-1965 को पंजाब सेक्टर में हुई थी (ये information मैंने 2 007 में Lansdowne के military म्यूजियम में पढ़ी थी) अन्य व्यक्ति जो कि इंडियन आर्मी, Indian airforce, Indian Navy, SSB, पुलिस, CISF, और DGBR में अपनी सेवा दे चुके हैं या दे रहे हैं l अगर कोई नाम छूट गया हो तो जरूर बतायें ताकि मैं अपनी डायरी में नोट कर सकूँ, मेरे गाँव के प्रमुख फौजी :- Major प्रेमराम Dangwal Hony.Captain ध्यान सिंह मेहरा, सूबेदार सौकार सिंह रावत SSB, सूबेदार भगतसिंह बिष्ट ,बाद में SBI, सूबेदार तारासिंह विद्वान, नायब सूबेदार Ravinder सिंह मेहरा, राकेश विद्वान, गजेसिंह चौहान, रतन सिंह मेहरा, राम सिंह मेहरा बाद में SBI, वासुदेव नेगी, Mukand सिंह नेगी, Mahender सिंह नेगी (पिता -पुत्र) भरत सिंह नेगी, शिव प्रसाद बड़ोनी बाद में SBI से मैनेजर रिटायर्ड, रुप राम बड़ोनी बाद में शिक्षा विभाग, हरि राम Dangwal, सुभाष Dangwal(इंडियन एयर फोर्स), शेरसिंह रावत, भागचंदसिंह रावत, दिलवर सिंह रावत इंडियन Navy, प्रदीप सिंह रावत नाती सूबेदार सौकारसिंह रावत ji, भगत सिंह कठैत, जबर सिंह कुंवर, इंद्रमनी बड़ोनी, नारायण सिंह रावत जी के सुपुत्र देहरादून, शिवदास, गौरदास- देवदास(पिता पुत्र) छोटादास, इनके अलावा विद्यादत्त बडो़नी Sub Inspector CISF, अंकुर बड़ोनी Sub Inspector SSB, आनंद बडो़नी Sub Inspector, राज भवन देहरादून, गुमान सिंह रावत UP Police, राजेंद्र सिंह मेहरा उत्तराखंड पुलिस, कुमारी Gargi रावत Daughter of श्री नारायणसिंह रावत देहरादून, भगवती बड़ोनी DGBR, और Executive Engineer देवी प्रसाद बड़ोनी DGBR, नोट :- ये सारी information मैंने अपने बहुत मेहनत से लिखी है, अगर कोई छुट गया हो तो जरूर मुझे बताएँ, सभी नाम के आगे श्री अपने आप लिखा समझें, कुछ स्वर्गीय हो गये हैं, उन्हें दिल से बार बार नमन! एक बार पुनः अनुराधा मेहरा को लाख लाख बधाई l हाँ श्री आलोक Dangwal जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने ऐसी खुश खबरी दी कि सबके मन नये साल में खुश हो गये l Dr Kedar Singh ,दिल्ली से

Epostlive.com

स्वास्थ्य विभाग ने की कोविड वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी, टिहरी के डीएच सहित 10 जगहों पर होगा पूर्वाभ्यास

टिहरी। टिहरी में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को होने वाले कोविड वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां शुरू कर दी है। यह पूर्वाभ्यास जिले के सभी 9 ब्लाकों के अलावा नई टिहरी स्थित जिला अस्पताल में किया जायेगा। टिहरी की सीएमओ डा. सुमन आर्य ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार डाई रन की तैयारियां की जा चुकी हैं। इस दौरान जो कमियां सामने आयेंगी, उन्हे आगे वैक्सीनेसन के दौरान पूरी कर ली जायंगी। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तरीय चिकित्साधिकारियों भी डाई रन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गयसे है। उन्होने जनता से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें और अफवाहों से बचें। सीएमओ ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होगी। सीएमओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेसन की तमाम तैयारियां कर दी हैं आगे जिस प्रकार भी टीकाकरण को लेकर शासन की गाइडलाइन होगी कार्य किया जायेगा।

Epostlive.com

हरिद्वार कुम्भ स्नान के लिये पर्याप्त पानी देगी टीएचडीसी इंडिया- वी के बडोनी

टिहरी। हरिद्वार में होने वाले कुम्भ के लिये टिहरी बांध से प्र्याप्त पानी छोड़ा जायेगा। कुम्भ के दौरान लाखों श्रद्वालु हरिद्वार पंहुचकर गंगा स्नान करते हैं, ऐसे में स्नान के लिये जरूरत के मुताविक टिहरी बांध की झील से पानी छोड़ा जायेगा। टीएचडीसी प्रशासन के अनुसार टिहरी बांध की झील में प्र्याप्त पानी है, डिमांड आने पर उतना पानी छोड़ दिया जायेगा। टीएचडीसी के कार्यपालक निदेशक वी के बडोनी ने कहा कि इलाहबाद कुम्भ की भांति इस बार भी अतिरिक्त पानी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि भागीरथी और भिलंगना नदी में इन दिनों 98 क्यमैक्स के करीब पानी आ रहा है, जबकि बांध की झील से 240 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बडोनी ने कहा कि डिमांड जादा भी रही तो झील में प्र्याप्त पानी है। टिहरी बांध की झील का जलस्तर करीब 810 आरएल मीटर पर है। दरअसल टिहरी बांध से सिंचाई और पेयजल के लिये मांग के अनुसार समय समय पानी पानी छोड़ा जाता है।

Epostlive.com

नये साल के स्वागत में कोविड-19 का ध्यान भी रखें, डीएम ने कहा- तय नियमों के उल्लंघन करने से बचें, अपना और दूसरों का बचाव भी करें।

टिहरी।नये साल के स्वागत के लिये सैलानियों ने पहाड़ों पर आना शुरू कर दिया है। टिहरी के धनोल्टी, काणाताल ,चम्बा और टिहरी झील के आस पास तमाम गेस्ट हाउस और होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है। टिहरी जिला प्रशासन ने कोविड- 19 को देखते हुये सैलानियों और होटल स्वामियों से सतकर्ता बरतने की अपील की है। टिहरी की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तब ने कहा कि थर्टी फस्र्ट के उत्साह में सैलानी तय नियमों का उल्लंघन न करें। यदि कोई उल्लंधन करता पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि यंहा के टूरिज्म को देखते हुये विशेष पावंदियां नही लगाई जायेंगी, लेकिन सभी को मास्क, सेनेटाइजर और शोशल डिस्टेनिंग का पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि अति उत्साह में अनावश्यक भीड इकटठी न की जाय, जिससे कोविड- 19 के बढ़ने का खतरा पैदा न हो। उन्होने कहा कि इस दौरान टेस्टिंग और जागरूता कार्यक्रम भी जारी रहेंगे, ताकि पर्यटन पर कोई असर न पड़े।

Epostlive.com

कोरोना के टीके की तैयारियां शुरू, जिलाधिकारी इवा ने ली बैठक, कहा- ठोस कार्ययोजना बनाई जाय।

नई टिहरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य रेखीय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीन आने की सम्भावना के मद्देजर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन कार्य भलीभांति सम्पादित हो इस हेतु ठोस कार्ययोजना बनायी जाय। वैक्सीन के सुरक्षित रखरखाव हेतु कोल्ड चैन मेन्टेन हेतु आईस बाॅक्स, डीप फ्रीजर, जैनरेटर आदि जिन वस्तुओं की आवश्यकता हो समय पर क्रय कर ली जाय। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यों हेतु बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग की अपेक्षानुसार जिलाधिकारी ने बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज, शहरी विकास , पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों को भी वैक्सीनेशन कार्यों में दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये।
वहीं कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्राॅस गब्बर सिंह आर्मी कैम्प में सेना भर्ती रैली आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सेना भर्ती रैली में जनपद से प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के कोविड-19 से पीड़ित न होने और नो-रिस्क सर्टिफिकेट निर्गत किये जाने हेतु जनपद स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रयू नेट रेपिड एन्टीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर जो भी सुगम हो प्राथमिकता के आधार पर किये जायें। इस कार्य में हीला-हवाली न बरती जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, प्रभारी सीएमओ दीपा रूबाली, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप अरोड़ा, एसीएमओ मनोज वर्मा, सीएमएस अमित राय आदि उपस्थित थे।

Epostlive.com

पौखाल महाविद्यालय को 10 कम्प्यूटर देने की घोषणा, सभागार की मरम्मत को 2 लाख भी देंगे घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह। कहा- क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता।

टिहरी। टिहरी के राजकीय महाविद्यालय पौखाल में संशाधनों की कमी को देखते हुये घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यंहा जीर्ण-शीर्ण सभागार की मरम्मत के लिये 2 लाख देने का भी वायदा किया है। विधायक ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का महाविद्यालय है, इसमें जो भी संशाधन उपलब्ध कराने होंगे कराये जायेंगे। विधायक ने कहा कि महाविद्यालय में जल्दी ही बाउण्ड्री वाॅल बनाई जायेगी, जिससे अनावश्यक रूप से बाहर से कोई व्यक्ति प्रवेश न कर पाये और छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में कोई समस्या न हो पाये। उन्होने कहा कि अब यंहा 4 जी इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध हो चुकी है, इससे छात्रों को कई प्रकार की सहूलियतें होंगी। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को यदि संशाधन उपलब्ध कराये जायेंगे तो निश्चित वह काफी बढ़ पायेंगे इसलिये उनकी कोशिश है कि वह शिक्षा की बेहतरी के लिये प्रयास किये जायं। उन्होने कहा कि घनसाली विधानसभा को विकास के शीर्ष पर ले जाना उनका मकसद है, वह गरीव ,किसान, युवा , महलिाओं और व्यवापारी वर्ग के उत्थान के लिये हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

Epostlive.com

सेना की भर्ती के लिये नो-रिस्क सर्टिफिकेट ले जायें, नीचे दिये स्वास्थ्य केन्द्रों से परीक्षण करायें

नई टिहरी। सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडौन द्वारा आगामी 20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्राॅस गब्बर सिंह आर्मी कैम्प में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। कोराना (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलतेे जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद से रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भर्ती रैली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से पीड़ित न होने और नो-रिस्क सर्टिफिकेट साथ में ले जाना अनिवार्य होगा। इसलिए जनपद के जो अभ्यर्थी भर्ती रैली में प्रतिभाग करना चाहते हैं वे जनपद के अपने इन निकटतम केन्द्रों नई टिहरी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरेन्द्रनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय, पिल्खी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थत्यूड़ (जौनपुर) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परीक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Epostlive.com

लोह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद, कांग्रेस कार्यालय में दी गई पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में भारत रत्न देश की आजादी की लड़ाई के महानायक पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की 15 दिसंबर की तारीख देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के रूप में दर्ज है। भारत रत्न से सम्मानित देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का निधन 15 दिसंबर 1950 को हुआ है।स्वतंत्र भारत ने इस दिन एक महानायक को हमेशा हमेशा के लिए खोया है।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने की वजह से सरदार पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक अत्‍यंत गौरवपूर्ण स्थान पाया।
इस अवसर पर भिलंगना विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख धनीलाल शाह,अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश लाल ,उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सैयद मुसर्रफ अली ,नई टिहरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडीयाल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सोहनलाल परोपकारी,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल,संतोष आर्य, नफीस खान प्रवेश राजा अहमद आदि लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

Epostlive.com

मंत्री धन सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को धन खर्च न करने पर चेताया भी, कहा – धनराशि का उपयोग नही किया तो अगले बरस कटोती

टिहरी। टिहरी के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने नई टिहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी विभागों द्वारा जिला योजना 2020-21 के अन्तर्गत आंवटित धनराशि हर हाल में 15 मार्च तक शत-प्रतिशत खर्च कर ली जाय। उन्होने चेतावनी दी कि जिन विभागों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिला योजना की धनराशि शत-प्रतिशत खर्च नहीं की जायेगी उन विभागों के अगले वर्ष के बजट में कटौती की जायेगी। सड़क निर्माण कार्यो के समीक्षा के दौरान उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित कर वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों का शीघ्रता से समाधान करें ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। स्वरोजगार कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री रावत ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, उद्योग, डेरी आदि स्वरोजगार से जुडे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि जनपद में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो सके। प्रभारी मंत्री ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियांे को जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे किये जा रहे जल संयोजन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Epostlive.com