Category: Uncategorized
डीएम मंगेश ने जान जोखिम में डाल पैदल ही नाप डाली घुतु से गंगी तक सड़क, सुनी समस्याएं
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जाते जाते चुपचाप रविवार को सुबह 11 बजे गंगी गांव पहुंचे। दिनभर लोगों की समस्याएं सुनी। कई का निस्तारण भी किया। लोगों ने मुख्य रूप से गंगी से घुतु तक बंद पड़ी सड़क का मामला डीएम मंगेश घिल्डियाल के सामने रखी। उन्होंने सम्बंधित विभाग को यथाशीघ्र सड़क ठीक कर यातायात हेतु सुलभ कराने के निर्देश दिए।