गैरसैंण में हुई बर्बरता पर मुख्यमंत्री तत्काल दें इस्तीफा: किशोर उपाध्याय
Category: Uncategorized
टिहरी झील महोत्सव के फाइनल डासिंग प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतिभागीयों का हुआ चयन।
टिहरी-टिहरी झील महोत्सव 2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न प्रतीयोगिताओं में अवसर दिए जाने को लेकर शुक्रवार को तहसील स्तर पर डांसिंग ऑडिशन/प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद की दो तहसील टिहरी व नरेंद्रनगर में आयोजित ऑडिशन में कुल 126 प्रतिभागी एकल व ग्रुप के रूप में शामिल हुए जिसमे दोनों आयोजन स्थल से 5-5 (कुल 10) उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में इशिता एंड ग्रुप, नीरज सजवाण, अनुष्का रावत, शिवांग एंड ग्रुप, कृतिका रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टाउन हॉल नरेंद्रनगर में आयोजित डांसिंग प्रतियोगिता/ऑडिशन में गरिमा असवाल एंड ग्रुप, आकाशपाल एंड ग्रुप, प्रमिला एंड ग्रुप, सरस्वती व कृष्णा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। तहसील स्तर पर आयोजित सिंगिंग ऑडिशन में सफल प्रतिभागियों को 10 फरवरी को जिला स्तरीय ऑडिशन में प्रतिभाग करना होगा। जहां पर प्रथम तीन प्रतिभागियों के चयन टिहरी झील महोत्सव के लिए किया जाएगा।
नगर पालिका टिहरी से 12 कर्मचारी गायब , सीडीओ ने किया औचक नीरीक्षण , अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब
नई टिहरी – मुख्य विकास विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला द्वारा गुरुवार को नगर पालिका परिषद नई टिहरी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। सीडीओ के औचक निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद नई टिहरी कार्यालय के 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनमें मुख्य लिपिक सोबन सिंह नेगी, लेखाकार सतीश चमोली, कनिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश, हरीश चन्द्र उनियाल, शिव सिंह सजवाण व ओमप्रकाश, वरिष्ठ लिपिक बिहारी लाल शाह व दयाल सिंह बिष्ट, लिपिक (नि0वे0) चरण सिंह नेगी, चालक तेग सिंह रावत, अनुसेवक प्रताप सिंह बिष्ट व लाईमैन सूर्यमणि भट्ट शामिल हैं। सीडीओ द्वारा ईओ नगर पालिका को अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये गये। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गये कुछ कर्मचारी अपना कार्य करते हुए नहीं पाये गये। जिस पर सीडीओ द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों को अपने से सम्बन्धित पटल पर रहते हुए कार्य सुचारू रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये गये।