
उत्तराखंड

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में ग्रामीणों को शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक घर से बाहर न निकलने के आदेश दिए गए हैं। जिन गांवों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें ग्राम डल्ला मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाड़ियों, जूई, द्वारी, कांडा, कोटडी के साथ ही नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम ख्यूंणाई तल्ली, ख्यूंणाई मल्ली, ख्यूंणाई बिचली उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमडी तल्ली घोड़ाकंद सहित कई अन्य गांव शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार रिखणीखाल तहसील के डल्ला गांव में दो दिन पहले बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था। इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गुलदार होने की आशंका जताई थी। विभाग की ओर से कई स्थानों पर पिंजरे लगा कर निगरानी की गई, लेकिन निगरानी में वन विभाग के होश उड़ गए, क्योंकि सीसीटीवी कैमरों में बाघ देखा गया था।