
इतिहास
6 नवंबर की तारीख इतिहास के पन्नों में एक जनांदोलन की गवाह बनी. साल था 1913 जब महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका में थें. उस वक़्त वहां कि सरकार में एक कानून पास किया जिसके तहत सिर्फ ईसाई तौर-तरीके से की गई शादियों को मान्य ठहराया गया. इसका सीधा मतलब ये था कि वहां बसे भारतीय और अन्य धर्म के लोगों की शादियां और उनसे उत्पन्न संतानें अवैध मानी जाएंगी. इस काले कानून के खिलाफ महात्मा गांधी ने 6 नवंबर 1913 को ‘द ग्रेट मार्च’ निकाला. इसमें करीब 2000 लोग शामिल हुए. गांधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया. वे जमानत पे छूटे तो फिर मार्च में शामिल हुए. ये सिलसिला इसी तरह चलता रहा. अंततः सरकार को राजी होना पड़ा और इस तरह अफ्रीका में महात्मा गांधी की जीत हुई.
आज के इतिहास का दूसरा अंश प्रसिद्द अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से जुड़ा हुआ है. 6 नवंबर 1860 को लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति बने थें. बता दें लिंकन रिपब्लिकन पार्टी के पहले प्रेसिडेंट रहे और उन्होंने न केवल अमेरिका को गृह युद्ध से उबारा बल्कि गुलामी प्रथा को बंद कर नए अमेरिका की नींव भी रखी. लोकतंत्र के लिए उनकी दी गई परिभाषा- जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन- आज भी सर्वमान्य है.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है. 6 नवंबर साल 2013 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी. इसी के ठीक एक साल बाद साल 2014 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने अपनी किताब ‘प्लेइंग इट माय वे’ का विमोचन भी किया था.
देश-दुनिया में 6 नवंबर का इतिहास
1763: ब्रिटिश फौज ने मीर कासिम को हराकर पटना पर कब्जा किया.
1813: मैक्सिको ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.
1844: स्पेन ने डाेमिनिकन गणराज्य को स्वतंत्र किया.
1903: अमेरिका ने पनामा की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान की.
1943ः द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को साैंप दिया.
1949ः यूनान में गृह युद्ध समाप्त हुआ.
1973ः नासा के स्पेसक्राफ्ट पायोनियर-10 ने ज्यूपिटर के चित्र लेना शुरू किया.
1990ः नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
1999ः ऑस्ट्रेलिया ने जनमत संग्रह में ब्रितानी राजतंत्र को नहीं ठुकराने का फैसला किया.
2000ः ज्योति बसु ने लगातार 23 साल पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री रहने के बाद पद छोड़ा.
2013ः सचिन तेंडुलकर और वैज्ञानिक प्रो सीएनआर राव को भारतरत्न देने की घोषणा की गई.