कानून से ऊपर कोई नहीं ! – विक्रम बिष्ट

टिहरी

कानून से ऊपर कोई नहीं ! – विक्रम बिष्ट

रामदेव की कोरोना दवाई कोरोनिल की लांचिंग। देश के दो माननीय मंत्रियों डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी के बीच ये शख्स। उस दौर में जाने- अनजाने मास्क नहीं लगा पाने के लिए लाखों लोगों पर मुकदमे दर्ज किये गए थे। भारत तब डब्ल्यू एच ओ के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष था। दोनों मंत्रियों ने मास्क लगाये थे। लेकिन..।
आज भ्रामक विज्ञापनों के मामले में चल रही कार्रवाई के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट के सामने कानून की शक्ति का अहसास हुआ है। बेशक लाखों-करोड़ों रुपयों के विज्ञापन बाजार में नाचने वाले मीडिया के लिए यह खबर नहीं है।
वर्षों पहले टाइम्स ऑफ इंडिया में राधिका बाज ने अपने कालम में लिखा था कि पतंजलि ने दवाइयां बनाने के लिए मारिजुआना के लिए लाइसेंस की मांग की थी। उससे पहले रामदेव हरीश रावत सरकार की भांग नीति पर हमलावर थे। लगा राधिका इसे लेकर व्यंग्य कर रही हैं। हालांकि सपाट शब्दों की वजाए व्यंग्य में बहुत कुछ कहा जाता है। एक सप्ताह भी शायद बीता हो, हरिद्वार स्थित पतंजलि से प्रेस कांफ्रेंस में मारिजुआना को लेकर उस मांग की पुष्टि की गई।
बहरहाल, सच तो सच है, अपनी अजेय शक्ति के साथ!

Epostlive.com