19 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी पहुंचे भराड़ीसैण

उत्तराखंड

19 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी पहुंचे भराड़ीसैण

विधानसभा मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक होना है। इधर, मौसम विभाग ने 22 तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे दुश्वारियां बढ़ने के आसार हैं। खास तौर पर सड़क मार्ग से सरकारी लावा लश्कर गैरसैंण तक की लंबी यात्रा करना खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पुष्टि की कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मानसून सत्र गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। अब तक 32 विधायकों की ओर से कुल 547 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

विधानसभा सचिवालय के स्तर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र करने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य सचिवालय से अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम रविवार और सोमवार से कूच करना शुरू कर देगी। विस सचिवालय के अधिकारियों की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम रविवार को रवाना होगी।

Epostlive.com