
टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से झील के पास के गांव सरोट को खतरा बन गया है। प्रशासन ने कई मकानों को खाली करा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा है। झील का स्तर आरएल 830 मीटर तक भरने से यह खतरा उत्पन्न हुआ है।
उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले- श्रीनगर नगर निगम को नगर पालिका, लोहाघाट नगर निगम को नगर पालिका, टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के समीप तपोवन को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पर लगी मोहर। वहीं पुलिस कांस्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल बनने के लिए रैंकर्स परीक्षा को समाप्त का दिया गया है।
उत्तराखंड- – कुछ विशेष क्षेत्रो में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए डी जी पी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों, एसपी को जिलास्तरीय समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि जनसंख्या के ढांचे के गड़बड़ाने से हो रहा पलायन इसकी वजह बन सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय- मोदी आज न्यूयार्क में । UNGA के 76वें सत्र को करेंगे संबोधित।
कोरोना- उत्तराखंड में मिले 14 नए संक्रमित। 2 की मौत।
IPL21- 36वें मुकाबले में आज SRH औऱ पंजाब किंग्स में होगी भिड़ंत।
(शुभप्रभात विचार- जिंदगी साइंस की तरह होती है, जितना प्रयोग करेंगे उतना ही बेहतर परिणाम निकलेंगे)
E-Diary