राज्य से विदेश तक की खबरें। लाखों लोगों को उत्तराखंड सरकार ने दी राहत।

आय प्रमाण पत्र-

उत्तराखंड सरकार ने आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ा कर प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। अब आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि एक साल होगी। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे सरकार की कल्याणकारी योजना और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ लेने के लिए बार-बार प्रमाण पत्र बनाने का झंझट नहीं रहेगा।

चारधाम-

केदारनाथ धाम के लिए आज मंगलवार से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक अक्तूबर से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। तीर्थयात्री बुकिंग के लिए http://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

टिहरी एस सी वर्ग के लिए संचालित विकास कार्यों की समीक्षा-

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीएस गोरखा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एससी वर्ग के लिए संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के बजट का समय पर संबंधित वर्गों के हित में खर्च होना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवारों के सर्वे के लिए विशेष अभियान चलाकर तीन माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत कर केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

सियासत-

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 

शिक्षा-ऑनलाइन एजुकेशन चैनल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सी एम आवास से ज्ञानवाणी चैनल का वर्चुअली शुभारंभ किया। सी एम ने कहा कि राज्य में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ें रखने के लिए राज्य शिक्षा विभाग और जिओ ने मिलकर ज्ञानवाणी 1 और ज्ञानवाणी 2 चैनल का शुभारंभ किया है।

शख्सियत-

सुप्रसिद्ध गायिका व भारत रत्न से सम्मानित दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली लता मंगेश्कर जी का आज जन्मदिवस है। इनका जन्म 28 सिंतबर1929 को इंदौर में हुआ था।

IPL 2021-

मुम्बई इंडियन का मुकाबला पंजाब किंग्स से। अंकतालिका में CSK टॉप पर।

टिहरी जनपद के विभिन्न विभागों व महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए e dairy के बटन पर क्लिक करें।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *