
टिहरी – विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफल तरीके से कराने के लिए नगर पालिका नई टिहरी के सभागार में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम का मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में प्रथम दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। चुनाव के सफल संपादन के लिए प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिको को कोविड से बचने की पर्याप्त व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण में 18 अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 24 जनवरी तक कुल 6 दिनों तक चलेगा, जिसमे 1430 पीठासीन व 1430 मतदान अधिकारी प्रथम प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कोविड को ध्यान में रखते हुए दो पालियों में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक पाली में 240 अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस मौके पर ईवीएम के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।