पहाड़ी दरक कर गिरी, 3 महिलायें मलवे में दबी।

चिरबटिया। रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के लुठियाग ग्राम में एक दर्दनाक हादसे की खबर है। जहां गांव की कुछ महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए बजरी लेने जा रखी थी कि तभी ऊपर पहाड़ी दरक कर महिलाओं के ऊपर मलबा आ गया, जिसमें 3 महिलाओं के दब गई। जब ग्रामीणों को जानकारी लगी तो ग्रामीण आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू कार्य जारी किया। पहाड़ी से भारी मलबा आया जिसके चलते रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आई । ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई । घटना स्थल को देखकर सबका दिल दहल गया है। ग्रामवासी सभी लगातार मलबा हटाने में जुटे रहे, लेकिन भारी मलबा आने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कतें आई। घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचने पर महिलाओं के शवों को निकाल गया। तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जखोली रुद्रप्रयाग भेजा गया।

घटना में मृतकों का विवरण –

1-आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम लूठियाग, तहसील जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग।
2-माला देवी पत्नी दर्शन सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
3-सोना देवी पत्नी पूर्ण सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *