
टिहरी। यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर कैम्प में पंहुचे उत्तराखंड समेत देश के 2 हजार लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया है। इन सभी भारतीयों के जल्दी स्वदेश पंहुचने की उम्मीद है। रोमानिया के कैम्प में टिहरी के कुछ होटेलियर और छात्र भी रुके हैं। दरअसल यूक्रेन में टिहरी के 24 लोग रह रहे थे इनमें से एक छात्रा टिहरी अपने घर पहुंच पाई है, बाकी लोगों का आने का सिलसिला जारी है। रोमानिया में रुके प्रताप नगर निवासी नरेश कालूड़ा ने बताया कि कैम्प में यहां करीब 2000 लोग इस दौरान रुके हुए हैं, जिनमें उत्तराखंड के लोग भी हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से यहां रुके हुए भारतीयों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। रोमानिया बॉर्डर के कैंप में खाने-पीने, रहने और कम्युनिकेशन के सारी सुविधाएं दी गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान यहां मौसम ठंडा होने कारण नागरिकों को थोड़ा दिक्कतें भी हो रही हैं। नरेश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कीव शहर में रह रहे थे, जहां स्थिति बड़ी चिंताजनक है, लगातार रूस द्वारा बमबारी की जा रही है। लोगों को यहां रहने के लिए काफी दिक्कतों का सामना पड़ा उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक होटल की बेसमेंट में ही रहने के बाद उन्होंने कीव शहर से बाहर निकलने की हिम्मत की और किसी तरह रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से कैम्प में बिस्तर,कम्बल, गर्म कपड़े, फ्री वाही फाही और मेडिकल की सुविधा दी गई है। नरेश ने कहा कि रोमानिया में मौसम प्रतिकूल है, यंहा ठंड ज्यादा है, इसलिए फ्लाइट संचालन में दिक्कतें है, लेकिन एक दो दिन बाद उनकी वतन वापसी की संभावना है।