ज्योतिर्मठ नाम से जाना जाएगा जोशीमठ,सीएम ने 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सीएम ने 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

Epostlive.com

उत्तराखण्ड से हो रहे पलायन पर राज्यपाल ने चिंता जाहिर की, लोगों से रैबार कार्यक्रम के माध्यम से घर वापसी की अपील की ।

टिहरी गढ़वाल । रैबार  “एक नए उत्तराखण्ड का ” कार्यक्रम-2021 का आयोजन गंगा रिसोर्ट, जीएमवीएन, मुनि की रेती में किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री सिंह ने सीडीएस स्व० विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी स्व० मधुलिका के  चित्र पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ आर्मी में रहा हूँ। और मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा व जाना है। वे उत्तराखण्ड के सचे और अच्छे योद्धा थे। उनको खोना उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के लिए अपूर्णिय क्षति का विषय है । उन्होंने कहा कि सीडीएस स्व० रावत की सोच और वीजन ही अलग था । उन्होने भारतीय सेना के जवानों का हमेशा से मनोबल बढाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिकों की भूमि है । यहां के लगभग हर घर में टोपी और बेल्ट मिलेगी जो गौरव का बिषय है। उन्होंने उत्तराखण्ड से हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की तथा लोगों से रैबार कार्यक्रम के माध्यम से घर वापसी की अपील की ।  उन्होंने कहा कि जब से मैंने उत्तराखण्ड के राज्यपाल का पदभार सम्भाला है तभी से मेरा लक्ष्य यहां के सैनिकों तक पहुंचने का रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पौड़ी और टिहरी के दौरे पर गया था और वहां की विभिन्न स्वयं सहायता समुह की महिलाओं से भी मिला। उनका स्वभिलम्बी होना  उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर हो रहे कार्यो  के लिए बीआरओ के द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं।   इस अवसर पर राज्यपाल श्री सिंह द्घारा सीडीएस स्व० विपिन रावत के परिजन सत्यपाल सिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर  प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल  ने कहा कि जो हमारे गांव बार्डर क्षेत्र में है वहां से होने वाले पलायन चिंता का विषय है जो कि उत्तराखंड के साथ -साथ देश के लिए खतरा है ।  जिस पर सुधार करने की जरूरत है इसी क्रम में सरकार ने पर्यटन व औधोगिक कृषि के क्षेत्र में अनेक कार्य किये है। जिससे बढते हुए पलायन पर रोक लग सकेगी। इस अवसर पर लगाये गये विभिन्न स्टालों का नीरीक्षण राज्यपाल व कृषि मंत्री द्घारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख एनटीआरओ अनिल धस्मान, महानिदेशक भारतीय अंतरिक्ष संघ अनिल भट्ट, सदस्य एनडीएमए  राजेन्द्र सिंह, निदेशक एचडीआरआई डॉ० मनमोहन सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार,   जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, पदम श्री प्रेमचन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कर्नल अमित बिष्ट सहित अन्य लोग व साधु संत उपस्थित थे।

Epostlive.com

उत्तराखंड में 623 पोलिंग बूथ बढ़े। इस बार उत्तराखंड में कुल 11,447 मतदान केंद्र होंगे।

उत्तराखंड में 623 पोलिंग बूथ बढ़े। इस बार उत्तराखंड में कुल 11,447 मतदान केंद्र होंगे।

Epostlive.com

उक्रांद ने उर्मिला को टिहरी से बनाया उम्मीदवार। राष्ट्रीय दलों को देंगी चुनौती।

टिहरी। उत्तराखण्ड क्रांँति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमे टिहरी विधानसभा जिला मुख्यालय की सीट पर उतराखण्ड राज्य आंदोलनकारी एवं एस आर टी कैम्पस टिहरी की पूर्व छात्रसंघ सचिव उर्मिला महर सिलकोटी को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। उक्रांद ने तेज तर्रार युवा नेत्री उर्मिला महर सिलकोटी पर दाँव लगाकर राष्ट्रीय दलों को सीधी चुनोती दी है।
उर्मिला महर सिलकोटी का 1994 से अब तक लंबा सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन रहा है। छात्र जीवन से ही उर्मिला ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। उनके पति सैना मे वीरता पदक से सम्मानित सैनिक हैं ।
महिलाओं और युवाओं के बीच अच्छी छवि के साथ ही उच्च शिक्षित युवा प्रत्याशी जनता के बीच एक विकल्प के रूप मे चर्चा में है और जनता से मदद की अपील भी करती हुई दिखाई देती हैं, संसाधनों की कमी के बाबजूद भी उर्मिला महर सिलकोटी बडे नेताओं को सीधी टक्कर देंगी । इस सीट पर
एक ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यासी मैदान में होंगे, वंही उर्मिला भी जोरदार तरीके से ताल ठोक रही है। उर्मिला अपनी तैयारियों में पिछले दो साल से जुटी हुई है। तेजतर्रार इस नेत्री ने पूर्व में ही कई गांवों में जन सम्पर्क किया है। चुनाव की नजदीकी को देखते हुए उर्मिला ने अपना जन सम्पर्क तेज कर दिया है। उर्मिला का कहना है कि टिहरी की जनता पूर्व में कई नेताओं को देख चुकी है, इसलिए इस बार जनता नया बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और मत मिला तो वह टिहरी का समग्र विकास करेंगी।

Epostlive.com

किसी भी अधिकारी कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नही किया जाएगा, व्यर्थ जिला कार्यालय के चक्कर न लगाएं।

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल।
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादान हेतु नामित नोडल अधिकारी की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु लगाई गई ड्यूटी में कोई भी अधिकारी इसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी निर्वाचन के कार्यो से अवमुक्ति संबंधी शिकायत को लेकर जिला कार्यालय के चक्कर न लगाए। स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नही किया जाएगा यथा जिला कार्यालय के चक्कर लगाना व्यर्थ होगा।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होने वाले दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुए अक्षरशः अनुपालन करते हुए ससमय सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी (समन्वयक स्वीप) एसपी सेमवाल, सतीश चन्द्र नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, युवराज सिंह अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, कमल सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सहित अन्य नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

Epostlive.com

3 बच्चों सहित पति- पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना से फैली सनसनी।

चमोली। जनपद स्थित घाट ब्लॉक के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गयी। परिवार के मुखिया का शव रस्सी से झूलता पाया गया। जबकि दुसरे कमरे में मृतक की पत्नी और तीन बच्चे मृत पाए गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी चमोली सहित राजस्व, रेगुलर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम पीआरडी में कार्यरत थे। घुनी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों को घटना में दिनेश लाल का शव रस्सी से लटका मिला और बाकी 4 सदस्य संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ही मृत पाए गए। दिनेश का शव घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी से लटका हुआ था। नायब तहसीलदार घाट धीरेंद्र राणा ने बताया कि मृतकों में दिनेश लाल (38 वर्ष), उनकी पत्नी बीरा देवी (35 वर्ष), बेटी नेहा (13 वर्ष), बेटा अरुण (8 वर्ष) व बेटा अक्षय (7 वर्ष) शामिल हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई डाक्टरों की टीम को बुलाकर ही गांव में ही करवाई गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पूरे घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है।

Epostlive.com

जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने दिए प्रशासन को आदेश, कोलेट्रल डैमेज पॉलिसी के तहत क्षतिपूर्ति के निर्देश।

टिहरी के चम्बा से चिन्यालीसौड़ तक बनी हुई ऑल वेदर रोड से हुये परिसम्पतियों के नुकसान की क्षतिपूर्ति समपार्श्विक क्षति नीति के तहत किया जायेगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह विष्ट की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिये हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि याचिका में जिन मामलों को उठाया गया है और यदि सड़क निर्माण के कारण अधिग्रहित भूमि के अलावा अन्य नुकसान हुआ है, तो संयुक्त निरीक्षण कराकर कोलेट्रल डेमेज पॉलिसी के तहत नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाय। नई टिहरी मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जोत सिंह विष्ट ने कहा कि इस सड़क के कारण अधिग्रहित भूमि के आलावा लोगों के रास्तों ,खेतों और पेयजल स्रोतों का नुकसान हुआ है, लेकिन बार बार जिला प्रशासन और राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति के लिये मांग करने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। प्रशासन की अनदेखी और जनता की दिक्कतों को देखते उन्हे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करनी पड़ी, जिसकी पहली ही सुनवाई में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को मामलों को निपटाने के आदेश दिये हैं। उन्होने कहा कि यदि अब भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है तो इसे फिर से कोर्ट के संज्ञान में लाया जायेगा।

Epostlive.com

टिहरी के विधायक धन सिंह ने बांटे लोक कलाकारों वाद्य यंत्र।लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी रहे शामिल , दी प्रस्तुति।

टिहरी। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं, राजनैतिक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं। टिहरी में कुछ नेताओं द्वारा क्रिकेट किट बांट कर युवाओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है, तो कुछ ने लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र बांटने का काम शुरू कर दिया है, वंही कुछ लोग विभिन्न सम्मान समारोह आयोजित कर लोगों को इकटठा करने में जुट गये हैं। नई टिहरी में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोक कलाकारों को ढोल, दमांउ और मसकबीन बांटने को कार्यक्रम रखा। इस मौके पर उन्होने 84 जोड़े बाद्य यंत्र वितरित किये। यंहा आयोजित कार्यक्रम में पदम श्री व जागर समा्रट के नाम से जाने जाने वाले लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण के हाथों लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र वितरित किये गये। यंहा प्रीतम भरतवाण की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि इन लोक कलाकारों की बदोलत ही उत्तराखण्ड की संस्कृति जीवित है और इनका सम्मान किया जाना इन लोगों का मनोबल बढाना हैं। उन्होने कहा कि वह क्षेत्र में विकास कार्यो के अलावा सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि यह एक अच्छी परम्परा है, इस प्रकार के काम कोई भी राजनैतिक दल के लोग करेंगे तो वह उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Epostlive.com

मुख्यमंत्री धामी ने नई टिहरी में किया जन संवाद। बोलने का मौका न मिलने पर कई प्रधानों ने जताई नाराजगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी बोराड़ी स्थित नगर पालिका हॉल में आयोजित आपका सुझाव हमारा संकल्प जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के कुल 18 ग्राम प्रधानों को मनरेगा , स्वयं सहायता समूहों में कार्यों और ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे तौर पर संवाद किया गया और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधि गांव में आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानों के सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं। विभिन्न विकास खंडों से आए करीब 400 प्रधानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा राज्य जब 25 वॉ स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणीय एवं आदर्श राज्य होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर जन भावनाओं के अनुरूप फैसला लिया गया । उन्होंने कहा हमारी सरकार जो घोषणा करेगी, उनका शासनादेश भी जारी करेगी। साथ ही हर घोषणा से पहले उनका वित्तीय आकलन भी किया जाता है।
उन्होने कहा हमारी सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए पी.आर.डी जवानों उपनल कर्मियों , ग्राम प्रधानों , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों , का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन को भी हमारी सरकार ने बढ़ाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। विभिन्न विकास खंडों से आए ग्राम प्रधानों ने मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ाये जाने, बंजर भूमि पर स्वरोजगार हेतु अलग से योजना लाए जाने जैसे विभिन्न सुझाव से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सुझावों को गंभीरता से निर्णय लेने की बात कही।

Epostlive.com

मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहना कर आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों ने किया आभार व्यक्त।

विभागीय मंत्री रेखा आर्य को भी भेंट किया चांदी का मुकुट। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनवाड़ी संगठनों द्वारा वर्षों से…

Epostlive.com