विश्व में शांति कायम रखने और प्रदेश में तीर्थाटन को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य– मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में आज जगदीशिला डोली यात्रा…
Category: संस्कृति
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए 38 नोडल अधिकारी और 18 सेक्टर अधिकारी नामित। आवश्यक नम्बर भी जारी।
टिहरी। आगामी चारधाम यात्रा 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु 38 नोडल एवं विभागीय नोडल अधिकारी तथा 18 सेक्टर अधिकारी नामित/नियुक्त किये गए है।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा सब डिवीज़न टिहरी, कण्डीसौड़ एवं जाखणीधार क्षेत्रार्न्तगत चारधाम यात्रा से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जबकि सब डिवीजन धनोल्टी क्षेत्रार्न्तगत एसडीएम धनोल्टी,सब डिवीजन नरेंद्रनगर क्षेत्रार्न्तगत एसडीएम नरेंद्रनगर, सब डिवीजन कीर्तिनगर क्षेत्रार्न्तगत एसडीएम कीर्तिनगर, सब डिवीजन घनसाली क्षेत्रार्न्तगत एसडीएम घनसाली, सब डिवीजन प्रतापनगर क्षेत्रार्न्तगत एसडीएम प्रतापनगर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं सुचारू मार्ग, खाद्यान पदार्थों के मूल्यों पर नियंत्रण, परिवहन एवं किराया नियंत्रण, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय, स्वच्छता एवं दूरसंचार आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु विभागीय नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। उन्होंने सभी नामित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ज़िमेदारी के साथ करने के आदेश दिए। कहा कि नामित नोडल अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी यात्रा प्रारम्भ होने की तिथि से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं प्रतिदिन अद्यावधिक सूचना चारधाम यात्रा / जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों- 01376-234793, 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 एवं जिला स्तरीय अधिकारी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर उपलब्ध करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चारधाम यात्रा से संबंधित सुचारू मार्ग, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल विद्युत, पुलिस सहायता, यात्रियों की शिकायतों के निवारण आदि व्यवस्थाओं तथा जन सुविधाओं के पर्यवेक्षण के लिए सेक्टरवार सेक्टर अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है। नामित सेक्टर अधिकारी समस्त सुविधाओं की मॉनिटिरिंग करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मौसम की स्थिति, नदियों का जलस्तर की निगरानी करते हुए कार्यवाही कर सूचना से अवगत करायेगें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना/अप्रिय घटना/आपदा घटित होने पर सम्बन्धितों से समन्वय कर कार्यवाही करेंगें।
उन्होंने आदेशित किया कि नामित सेक्टर अधिकारी सुलभ यात्रा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित समस्त कार्यों के निमित्त चैक लिस्ट के अनुरूप आवश्यक रूप से प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण व सत्यापन करते हुए प्रतिदिन की सूचना चारधाम यात्रा 2022 टीजी व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सेक्टर अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं विषयक समस्या / शिकायत निवारण हेतु सम्बन्धित यात्रा नोडल अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे । चारधाम यात्रा 2022 विषयक समस्या / शिकायत की सूचना चारधाम यात्रा कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बरों-01376-234793, 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर भी उपलब्ध करायेंगे।
13 लाख 93 हजार की लागत के संस्कृति भवन का लोकार्पण। लोक संस्कृति और लोक परंपराएं हमारी धरोहर- विक्रम नेगी।
प्रताप नगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम भरपूर मे आयाेजित संस्कृति भवन का लाेकार्पण किया। ग्राम पंचायत भरपूर मे उत्तराखंड लाेक संस्कृति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप याेजना के अंर्तगत 13 लाख 93 हजार रूपये की लागत से निर्मित संस्कृति भवन का लाेकार्पण करते हुये विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा काे जीवंत रूप देने के प्रमुख वाहक एंव वाद्दय यंञ ढाेल दमाऊ ,हुडंका, रणसिॆगा, बांसुरी, मशकबीन, ढाैंर डमरू , तुहरी ,भंकुर आदि वाद्दय यंञाें मे कई एैसे पारंरपिक वाद्दय यंञ है जाे दिन प्रतिदिन अपनी पहचान खाेते जा रहे है उन्हाेने कहा कि अपनी पहचान खाेते जा रहे वाद्दय यंञाें काे जीवंत बनाये रखने के लिए हम सबकाे मिलकर सामुहिक प्रयास करना जरूरी है विधायक श्री नेगी कि यह संस्कृति भवन निकट भविष्य मे विधानसभा प्रतापनगर क्षेञ के संस्कृति प्रेमियाें के लिए बेहतर मार्गदर्शक के रूप मे कार्य करेगा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्कृति भवन मे क्षेञ के संगीत एंव वाद्दय यंञ प्रेमियाें काे प्रशिक्षित किया जायेगा कार्यक्रम संयाेजक एंव लाेक गायक गिरीश चाैडियाटा ने कहा कि संस्कृति भवन का प्रयाेग निकट भविष्य मे बाजीगर समुदाय, संगीत प्रेमियाें , ढाेल प्रमियाें ,मशकबीन प्रेमियाें , एंव विलुप्ति के कगार पर खडे हमारे पारंरपिक वाद्दय यंञाें काे पुन: जीवंत बनाने मे रूचि रखने वाले युवा युवतियाें काे प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, ब्लक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड राजेंद्र बाेरा, मनभावन बगियाल, जय सिह चाैहान, राजेश रावत, प्रमाेद नेगी, चंद्रमाेहन रावत, चंद्रमाेहन रावत, चंदन लाल, आदि माैजूद थे
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या पूजन कर प्रदेश की सम्पन्ता की कामना की।
देहरादून। रविवार को चैत्र नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधि विधान से कन्या-पूजन कर प्रदेश और देश के लिए के लिए संपन्नता का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।
पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व के कल्याण एवं शांति की प्रार्थना की। सीएम ने प्रदेश की खुशहाली के लिए इष्टदेव से प्रार्थना भी की। उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिन की भावना से नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया। वहीं मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व नवरात्र की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
चारधाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पंहुचने की उम्मीद- सीएम धामी।
देहरादून। बीते दो साल में कोरोना के चलते चारधाम यात्रा का संचालन पूरे स्वरूप में नहीं हो सका। लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री चारधाम यात्रा में आने की उम्मीद है। इससे प्रदेश भर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। उक्त बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से आयोजित पर्यटन व आतिथ्य सम्मेलन-2022 के शुभारंभ अवसर पर कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को सेवलाकला, जीएमएस रोड स्थित एक होटल में संयुक्त रूप से पर्यटन विभाग के टेलीविजन विज्ञापन फिल्म “अपनाते हैं दिल खोल के” की लॉन्चिंग की। साहसिक खेल, होमस्टे और वेलनेस पर्यटन आदि विषयों पर आधारित इस टेलीविजन फिल्म की लॉंन्चिंग के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को अपार प्राकृतिक संपदा से नवाजा गया है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते निश्चित रूप से राज्य में पर्यटन गतिविधियां खासी प्रभावित हुई हैं। लेकिन कोरोना से सामान्य होती स्थिति के साथ राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए सभी उपाय किए हैं। बीते दो साल में कोरोना के चलते चारधाम यात्रा का संचालन पूरे स्वरूप में नहीं हो सका। लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए आने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ पर्यटक आते हैं। हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को पांच साल में दोगुना करने का है। पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की गई फिल्मों के संबंध में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि इन फिल्मों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उत्तराखण्ड में पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध अपार संभावनाओं को विस्तार देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस तरह के कार्यक्रम में होने वाले मंथन से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक रास्ते निकलते हैँ। पर्यटन उद्योग उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है। प्रदेश की बड़ी संख्या पर्यटन पर निर्भर है। इससे साल भर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों की आजीविका चलती है।
सीएम धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री पहले ही बोल चुके हैं कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा। इसके लिए प्रत्येक उत्तराखण्डी को अपना सहयोग देना होगा। पिछले एक दशक में उत्तराखण्ड ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट जगह बनाई है। इसको ध्यान में रखते हुए श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर श्री बदरीनाथ धाम के विकास के लिए भी कार्य योजना तैयार की है। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों से पार पाकर राज्य में पर्यटन तेजी से पटरी पर आ रहा है। राज्य के पर्यटन स्थलों में एक बार फिर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं जो राज्य में कोविड के बाद के परिदृश्य में पर्यटन के पुनरुद्धार को दर्शाता है। महाराज ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विष्णु सर्किट, शैव सर्किट, विवेकानंद सर्किट, नरसिंह सर्किट, नवग्रह सर्किट, गोलजू सर्किट, महासू देवता सर्किट, गुरुद्वारा सर्किट, हनुमान सर्किट का तेजी से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अन्य सर्किटों का विकास करना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए प्रसिद्ध उत्तराखण्ड अब साहसिक पर्यटन के शौकीन विदेशी पर्यटकों के लिए भी पसंदीदा स्थल बन गया है। चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 03 मई को, केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई, और बदरीनाथ धाम के कपाट 08 मई को खोले जाएंगे। जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसकी सरकार की ओर से सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई हैं। तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण व सत्यापन की व्यवस्था की है। इससे तीर्थयात्रियों व उनके वाहनों की सुरक्षा के साथ उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को क्यूआर कोड बना रिस्ट बैंड दिया जाएगा, जिसे धामों में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कोरोना महामारी के कारण यह क्षेत्र पिछले दो सालों में बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ था। लेकिन अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच पर्यटन और होटल कारोबार पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। पर्यटन विभाग ने टीवीसी (अपनाते हैं दिल खोल के) का निर्माण किया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई यह विज्ञापन फिल्में पर्यटकों को उत्तराखण्ड आने के लिए आकर्षित करेंगी। जिनका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ उत्तराखण्ड को विश्व पटल पर एक ऐसे टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करना है, जो सही मायनों में सचमुच स्वर्ग है। इन फिल्मों के जरिए एक परिवार को ऐसे अदभुत संसार उत्तराखण्ड से मिलाने की कोशिश की गई है। इन फिल्मों को विभिन्न माध्यमों से व्यापक तौर पर प्रसारित किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की गई इन फिल्मों के माध्यम से देश-दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इन फिल्मों के माध्यम से साहसिक पर्यटन, होमस्टे व उत्तराखण्ड की सुरम्य वादियों को प्रदर्शित किया गया है।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करते हुए पर्यटन नीति 2018 लागू की गई है। जिसके बाद से लगभग 3600 करोड़ रुपये का निवेश पर्यटन के क्षेत्र में हुआ है। वहीं सम्मेलन में आयोजित सत्र में सचिव पर्यटन ने प्रदेश के पर्यटन को भविष्य में बढ़ावा देने, कोरोना काल के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए उठाए जाने वाले कदम और यूटीडीबी निवेश नीति जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में यूटीडीबी के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर यूटीडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, उप निदेशक, योगेंद्र कुमार गंगवार, अपर निदेशक पूनम चांद समेत टूर ऑपरेटर, होटल एवं एडवेंचर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक।सड़क, संचार, ट्रैफिक व्यवस्था , चिकिसा, खाद्यान्न, परिवहन, पेयजल आदि पर चर्चा।
चारधाम यात्रा की तैयारियो को लेकर अपर जिलाधिकारी राम जी शरण शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्गो पर सफाई व्यवस्था, कनेक्टिविटी, पेयजल, सड़क, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को लेकर तहसील स्तर पर भी बैठक कर स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। नगर पालिकाओं को निर्देशित किया कि शौचालयों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा शौचालयों की सीट बढ़ाने के साथ ही महिला टायलेटस् बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कूड़ा गाड़ी, नियमित चूना वा ब्लीचिंग पावडर छिड़काव और कूड़ा सैग्रीगेशन की भी जानकारी ली। पेयजल विभाग कोपानी की टंकियों की नियमित सफाई करने को कहा गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, देवप्रयाग सोनिया पंत, धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, अधि. अभि . जल संस्थान सतीश नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. एस.एस. संधु द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्था 2022 की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उन्होंने सभी जिलाधिकारियों की निर्देशित किया कि यात्रा को लेकर अच्छी तैयारी रखे । कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित विभाग के एचओडी या शासन से बात करें। इस अवसर पर रोड कनेक्टिविटी, ट्रैफिक ववस्था, चिकिसा, खाद्यान्न, परिवहन, पेयजल आदि पर चर्चा की गई।
नई टिहरी में संगीतोत्सव का आयोजन, छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने बाँधा समां। लोक कलाकार शिवजनी को सुरगंगा कलानिधि सम्मान।
टिहरी। विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की ओर से आयोजित सुरगंगा संगीतोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस दौरान प्रसिद्ध लोक वादक व सिद्धहस्त कलाकार शिवजनी को लोक कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इस वर्ष का सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कहा कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में विद्यालय संगीत की शिक्षा देकर युवाओं को समृद्ध बना रहा है। पीजी कॉजेल सभागार में संगीतोत्सव का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संगीत जहां दिलों और सरहद को जोड़ता है वहीं यह रोजगार का भी जरिया बन सकता है। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाएं। कहा कि 2002 से 12 तक उन्होंने प्रयास किया तो टिहरी में एशिया का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम, नई टिहरी में पॉलिटेक्निक, पीजी कॉलेज, श्रीदेव सुमन विवि, वानिकी महाविद्यालय की स्थापना की। आगे भी प्रयास रहेगा कि और बेहतर कार्य करें। विद्यालय के निदेशक डा. विकास फोंदणी ने सालभर के क्रिया-कलापों से अवगत कराया। बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ जाकर भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में ढोल वादक व लोक कलाकार शिवजनी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म शूट की है। केदार नृत्य को भी संजोने का कार्य किया है। सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजे गए ढोल वादक शिवजनी ने कहा कि उन्होंने स्व. इंद्रमणि बडोनी के साथ मिलकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू खुद उनके ढोल की थाप पर थिरके थे। कहा कि टिहरी की परंपरा और संगीत पहले से ही बेहतर रहा है। अब नई पीढ़ी के कलाकारों को भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहल करनी चाहिए। इससे पहले नन्हें-मुन्हें छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य, गढ़वाली, जौनसारी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। संगीतोत्सव में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके गीतों मन भरमेगे और प्यार हुआ के माध्यम से श्रधांजलि दी गई, जिन्हें संगीता नेगी और अंकित पांडेय ने गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, पीजी कॉलेज के डा. कुलदीप रावत, महिपाल नेगी, हिमानी सिलोड़ी, सुमित्रा फोंदणी, महादेव मैठाणी आदि मौजूद रहे।