चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति में जुट गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने…
Category: सियासत
उक्रांद ने संगठन को मजबूती देने के लिए जयदीप भट्ट को केन्द्रीय महामंत्री मनोनीत किया।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूती देने हेतु दल में जयदीप भट्ट को केंद्रीय महामंत्री के पद पर मनोनीत किया , श्री ऐरी ने कहा कि श्री भट्ट को संगठन का व्यापक अनुभव है । उनकी नियुक्ति से दल को और अधिक मजबूती मिलेगी और उनके अनुभव का लाभ दल को आने वाले चुनावों में भी मिलेगा। केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि श्री आनन्द सिमलाना की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय वित्त प्रबंधन समिति में जयदीप भट्ट व राजनीतिन रावत को सदस्य बनाया गया है। उन्हें आगामी चुनाव में वित्त प्रबंधन की भी महत्वपूर्ण जिमेदारी दी गयी है।
उक्रांद ने उर्मिला को टिहरी से बनाया उम्मीदवार। राष्ट्रीय दलों को देंगी चुनौती।
टिहरी। उत्तराखण्ड क्रांँति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमे टिहरी विधानसभा जिला मुख्यालय की सीट पर उतराखण्ड राज्य आंदोलनकारी एवं एस आर टी कैम्पस टिहरी की पूर्व छात्रसंघ सचिव उर्मिला महर सिलकोटी को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। उक्रांद ने तेज तर्रार युवा नेत्री उर्मिला महर सिलकोटी पर दाँव लगाकर राष्ट्रीय दलों को सीधी चुनोती दी है।
उर्मिला महर सिलकोटी का 1994 से अब तक लंबा सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन रहा है। छात्र जीवन से ही उर्मिला ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। उनके पति सैना मे वीरता पदक से सम्मानित सैनिक हैं ।
महिलाओं और युवाओं के बीच अच्छी छवि के साथ ही उच्च शिक्षित युवा प्रत्याशी जनता के बीच एक विकल्प के रूप मे चर्चा में है और जनता से मदद की अपील भी करती हुई दिखाई देती हैं, संसाधनों की कमी के बाबजूद भी उर्मिला महर सिलकोटी बडे नेताओं को सीधी टक्कर देंगी । इस सीट पर
एक ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यासी मैदान में होंगे, वंही उर्मिला भी जोरदार तरीके से ताल ठोक रही है। उर्मिला अपनी तैयारियों में पिछले दो साल से जुटी हुई है। तेजतर्रार इस नेत्री ने पूर्व में ही कई गांवों में जन सम्पर्क किया है। चुनाव की नजदीकी को देखते हुए उर्मिला ने अपना जन सम्पर्क तेज कर दिया है। उर्मिला का कहना है कि टिहरी की जनता पूर्व में कई नेताओं को देख चुकी है, इसलिए इस बार जनता नया बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और मत मिला तो वह टिहरी का समग्र विकास करेंगी।
टिहरी के विधायक धन सिंह ने बांटे लोक कलाकारों वाद्य यंत्र।लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी रहे शामिल , दी प्रस्तुति।
टिहरी। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं, राजनैतिक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं। टिहरी में कुछ नेताओं द्वारा क्रिकेट किट बांट कर युवाओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है, तो कुछ ने लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र बांटने का काम शुरू कर दिया है, वंही कुछ लोग विभिन्न सम्मान समारोह आयोजित कर लोगों को इकटठा करने में जुट गये हैं। नई टिहरी में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोक कलाकारों को ढोल, दमांउ और मसकबीन बांटने को कार्यक्रम रखा। इस मौके पर उन्होने 84 जोड़े बाद्य यंत्र वितरित किये। यंहा आयोजित कार्यक्रम में पदम श्री व जागर समा्रट के नाम से जाने जाने वाले लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण के हाथों लोक कलाकारों को बाद्य यंत्र वितरित किये गये। यंहा प्रीतम भरतवाण की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि इन लोक कलाकारों की बदोलत ही उत्तराखण्ड की संस्कृति जीवित है और इनका सम्मान किया जाना इन लोगों का मनोबल बढाना हैं। उन्होने कहा कि वह क्षेत्र में विकास कार्यो के अलावा सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने कहा कि यह एक अच्छी परम्परा है, इस प्रकार के काम कोई भी राजनैतिक दल के लोग करेंगे तो वह उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।