आज की सुर्खियां।28 जनवरी

खबर जिला से विदेश तक खेल से इतिहास तक।

टिहरी

1.भाजपा–कांग्रेस में जारी है अदला बदली का खेल।

उत्तराखंड भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें टिहरी और रुद्रपुर के विधायक शामिल हैं। टिहरी से विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है और पार्टी ने उन्हें टिहरी से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।

बुधवार को भाजपा की सूची जारी हुई थी, जिसमें सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कट गया था। रुद्रपुर सीट पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उनका टिकट फाइनल किया है। टिकट की घोषणा होने के बाद से विधायक राजकुमार ठुकराल का फोन भी स्विच ऑफ हो गया।

उत्तराखंड

1.विधानसभा चुनाव 2022 प्रचार की जंग अब शुरू, अभियान में जुटेंगे केंद्रीय नेता, अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर जन संपर्क।

अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के बीच अब चुनाव प्रचार की जंग छिड़ने वाली है। भाजपा का प्रचार करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह अमित शाह रुद्रप्रयाग आ रहे हैं। वह रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। 30 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड प्रचार के लिए आएंगे। वह कुमाऊं का दौरा करेंगे।

उत्तराखंड – ओमिक्रोन का बढ़ता कहर।

कोरोना के 2439 नए मामले मिले, 13 मरीजों की मौत, तीन हजार से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक।

SARS-CoV-2 Coronavirus Variant Omicron cell delta on green background

श्रीनगर में पिछले दो दिनों में बेस अस्पताल में जांच करवाने वाली सात माह की बच्ची सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के सात डॉक्टर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2439 नए मामलों में अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, देहरादून में 621, हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी में 209, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63, ऊधमसिंह नगर में 311 और उत्तरकाशी में 94 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 31221 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14123 केस देहरादून जिले के हैं।

देश

बजट सत्र: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक।

देश का आम बजट आने में महज पांच दिन बाकी रह गया है। 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। साल 2014 से सत्ता में आने के बाद यह मोदी सरकार का 8वां बजट होगा। कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर और बढ़ती महंगाई की मार के बीच इस बजट के लोक-लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है।

संसद का डिजिटल एप लॉन्च, अब लोग लाइव देख सकेंगे कार्यवाहीदेश के नागरिक अपने फोन पर अब एक क्लिक में संसदीय कार्यवाही का प्रसारण लाइव देख सकेंगे। बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद का डिजिटल एप लांच करने की घोषणा की।

विदेश

1.अमेरिका के दखल पर भारत के साथ सीमा विवाद पर चीन की राय, बोला- हम दोनों पड़ोसी सुलझा लेंगे मसला।

भारत के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर चीन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। दोनों पड़ोसी देश द्विपक्षीय ढंग से मसले को सुलझा लेंगे। दरअसल चीन द्वारा लद्दाख क्षेत्र में मनमाने ढंग से निर्माण कार्यों पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। अन्य पड़ोसी देशों के साथ भी चीन के विस्तारवादी कदमों को लेकर अमेरिका व अन्य पश्चिमी देश उसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर चीन पर दबाव बढ़ रहा है। चीन ने यह भी कहा कि वह और भारत नहीं चाहता है कि कोई तीसरा पक्ष सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता न करे। हालांकि चीन के इस बयान पर भारत ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी ने की भारत की तारीफ, कहा- इसके गणराज्य बनने के बाद दुनिया हुई बेहतर।

भारत ने बुधवार को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया,इस दिन भारत में संविधान लागू हुआ था। इस मौके पर न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर कैथी होचुल ने भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 1950 के बाद भारत के एक समावेशी, धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी गणराज्य बनने के बाद दुनिया और बेहतर हो गई। न्यूयॉर्क में लगभग 400,000 भारतीय मूल के लोग रहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि राज्य को भारतीय-अमेरिकियों का घर होने पर गर्व है, जिनका राज्य में योगदान देना जारी है।

शिक्षा

1.जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, केंद्र सरकार कर रही नए मॉडल पर मंथन।

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बंद पड़े स्कूल जल्द फिर से खोले जा सकते हैं। केंद्र सरकार इस संबंध में जल्द ही नए मानदंडों पर फैसला ले सकती है। कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से ही देश के अधिकांश राज्यों में स्कूलों को शारीरिक कक्षाओं के लिए बंद कर दिया गया था।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार स्कूल खोलने के लिए नए मॉडल पर मंथन कर रही है। सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को शारीरिक कक्षाओं के लिए खोलने के लिए एक मॉडल पर काम कर रही है।

2.पटना वाले खान सर, जिनके एक वीडियो से मच गया बवाल।

बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। इसके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। खान सर का आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा परिणाम के विश्लेषण का एक वीडियो देशभर में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें खान सर (Khan Sir) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम का कथित गड़बड़झाला, अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तौर-तरीके समझा रहे हैं। वीडियो को उकसाने वाला मानकर प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

आस्था

आज है षटतिला एकादशी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण का समय।

हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाया जाता है। षटतिला एकादशी व्रत में तिल का छ: रूप में उपयोग करना उत्तम फलदाई माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है और जो जितना तिल दान करता है, उतने हजार वर्ष तक स्वर्ग में स्थान पाता है। षटतिला एकादशी पर तिल को पानी में डालकर स्नान करने और तिल का दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। षटतिला एकादशी तिथि आरंभ: 27 जनवरी, गुरुवार, रात्रि 02.16 से षटतिला एकादशी तिथि समाप्तल 28 जनवरी, शुक्रवार रात्रि 11.35 पर ऐसे में षटतिला एकादशी का व्रत 28 जनवरी को रखा जाएगा। पारण तिथि: 29 जनवरी, शनिवार, प्रातः 07.11 से 09.20 तक

खेल

Asian Games 2022: चीन में होगा एशियाई खेलों का आयोजन, 11 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, 40 खेलों में होगी प्रतिस्पर्धा।

एशियन गेम्स 2022 का आयोजन इस साल 10 सितंबर से 25 सितंबर तक चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होगा। इस बार के एशियन गेम्स में दर्शकों का रोमांच बढ़ाने के लिए क्रिकेट के टी-20 प्रारूप को भी शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि 11 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होगी। इसमें ओलंपिक में खेले जाने वाले तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल हैं। ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग भी ओलंपिक काउंसिल आफ एशिया (ओसीए) द्वारा अनुमोदित होने के बाद इसमें शामिल होंगे।

28 जनवरी 2022

1865 – लाला लाजपत राय महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी का जन्म।

1930 – पंडित जसराज – ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत’ के विश्वविख्यात गायक का जन्म।

2004 – शेफाली वर्मा – भारत की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर व कप्तान का जन्म।

1909- सेना के ‘प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष’ ‘के.एस. करियप्पा’ का जन्म।

1926 – विद्यानिवास मिश्र – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार, सफल सम्पादक, संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान् और जाने-माने भाषाविद का जन्म।

आज का सुविचार

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *