टिहरी में नशा विरोधी अभियान जारी रहेगा, तीन महीने में अब 60 नशे के सौदागारों को पुलिस ने धर दवोचा – एसएसपी तृप्ति।

टिहरी। टिहरी जिले में नशे के व्यापारियों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। यंहा 3 महीने अब 60 लोगों को पुलिस गिरप्त में ले चुकी है। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भटट का कहना है कि यह एन्टी ड्रग्स केम्पेन लगातार जारी रहेगा और नशे के व्यापरियों को बख्सा नही जायेगा। उन्होने कहा कि पहाड़ों में बढ़ते नशे पर विराम लगाने के लिये पुलिस हर जगह टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराव और अन्य ड्रग्स बरामद किया गया है। जिन लोगों को इस व्यापार में संलिप्त पाया गया उनको गिरप्तार कर जेल भेजा गया है। एसएसपी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये और युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने के लिये जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होने कहा कि जंहा भी नशे या अवैध शराव के प्रचलन की सूचना होती है, पुलिस को सूचना दी जाय। एसएसपी ने कहा कि नशे की प्रवृति से युवा पीढ़ी को बचाने के लिये पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं।

Epostlive.com

विषम परिस्थितियों में मिशाल कायम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित, महिला दिवस पर विकास भवन नई टिहरी में किया गया कार्यक्रम

टिहरी। टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौकै पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। यंहा जिला मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में भी महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने परिवार का पालन पोषण किया, साथ ही गांव समाज के लिए प्रेरणा और मिसाल पेश की है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन मेहनतकश महिलाओं को सम्मानित करने में उन्हे भी गर्व हो रहा है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि एक परिवार, गांव व समाज महिलाओं के बगैर अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज उन महिलाओं को भी याद करने का दिन है जो ग्लैमर से दूर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज को मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने अपने आस-पड़ोस में ऐसी महिलाओं की हर संभव मदद करने के साथ जीवन मे संघर्षो से लड़ने की प्रेरणा लेने की बात कही। एसएसपी ने कहा कि एक महिला अगर अपनी जिम्मेदारी को समझे तो वो घर-परिवार के साथ-साथ समाज को बदलने की भी ताकत रखती है। इस मौके पर महिलाओं विभिन्न वेश-भूषा में थी।

Epostlive.com

कार दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, 2 घायल। 70 मीटर खाई में जा गिरी कार, घायलों को सीएचसी हिन्डोलाखाल पंहुचाया।

टिहरी। हिन्डोलाखाल थाने के अन्तर्गत छतियारा गांव के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। हादसा टिहरी जिले की तहसील जाखणीधार के छतियारा- बड़ेडा ग्रामीण मोटर मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, छतियारा गांव के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों कीीमौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी वाहन से सीएचसी हिंडोलाखाल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में कुल चार लोग सवार थे ।

सूचना मिलने पर थाना हिंडोलाखाल की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मदन सिंह भण्डारी पुत्र स्व. कुशाल सिंह भंडारी, उम्र-76 वर्ष निवासी- ग्राम चामी, ब्लाक हिंडोलाखाल तथा प्रेमा देवी, पत्नी- मदन सिंह भंडारी उम्र- 65 वर्ष निवासी- उपरोक्त दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
घायलों में भगवती प्रसाद रतूड़ी, पुत्र सत्य प्रसाद रतूड़ी, उम्र- 38 वर्ष, निवासी- ग्राम काशीगांव तथा आदित्य भंडारी पुत्र उमेद सिंह भंडारी, उम्र- 8 वर्ष, निवासी- ग्राम चामी, ब्लॉक- हिंडोला खाल शामिल हैं। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी गम का माहौल बना हुआ है।

Epostlive.com

उजपा के केद्रीय कार्यालय में युवाओं ने ली सदस्यता, छात्र संगठनों से जुड़े युवा पार्टी में शामिल

उजपा के केद्रीय कार्यालय में युवाओं ने ली सदस्याता, छात्र संगठनों से जुड़े युवा पार्टी में शामिल
टिहरी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी सदस्यता बढ़ाने में तेजी ला दी है। राष्ट्रीय पार्टीयों के अलावा क्षेत्रीय दल भी सदस्यता अभियान में जुट गये है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी ने भी सदस्यता बढ़ाने को लेकर जौर देना शुरू कर दिया है। पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय नई टिहरी में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष व पूर्व केविनेट मंत्री दिनेश धनै की मौजूदगी में 30 युवाओं ने उजपा की सदस्यता गृहण की है। इन युवाओं में पूर्व में छात्र संगठनों से जुड़े हुये युवा भी थे। इस मौके पर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि युवा राष्ट्रीय पार्टियों से उब चुके हैं, इसलिये उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में अपना विश्वास जता रहे हैं। उन्होने कहा कि धीरे धीरे राष्ट्रीय पार्टियों को लोग मिलने मुशिकल हो जायेंगे। धनै ने कहा कि युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिये युुवा ही इस इस प्रदेश की दिशा निर्धारित करेगा। उन्होने कहा कि पार्टी बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Epostlive.com

मेलों के आयोजन पर निगरानी समिति ने जताई नाराजगी, कोविड नियमों का पालन नही होगा तो कराया जायेगा मुकदमा दर्ज।

टिहरी। कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा कोरोना संबंधी साप्ताहिक प्रगत्ति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसका संकलन कर आगे की सुनवाई हेतु उच्च न्यायालय को भेजा जाएगा। बैठक में समिति द्वारा कुम्भ मेले सहित स्थानीय मेलांे हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन हेतु कहा गया है। नई टिहरी व घनसाली में आयोजित हो रहे मेलों में कोरोना को लेकर पुख्ता तैयारियां नही किये जाने पर समिति द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन द्वारा मेलों के संबंध में जारी एसओपी का शतप्रतिशत अनुपालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि इन मेलों के आयोजन में दिशा निर्देशों की अनदेखी होती है और कोरोना फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी मेला आयोजन समिति की होगी। उन्होंने टिहरी नगर पालिका व घनसाली के नगर पंचायत अध्यक्षो को इस संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं उपजिलाधिकारी टिहरी को बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तालाब करने को कहा है। बैठक में बताया गया कि रविवार समिति द्वारा मेला आयोजन स्थल बौराड़ी स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा। समिति से सदस्य व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जनपद में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे है जो कि सभी संबंधित अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से कार्य करने का परिणाम है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके द्वारा साप्ताहिक रूप से जो भी प्रगत्ति रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराई जा रही है उसमें आंकड़ो का स्पष्ट उल्लेख हो साथ ही विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं फोटोग्राफ को अनिवार्य रूप से संलग्न किये जाने की आवश्यकता है। ताकि सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय को जनपद की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। उन्होंने बताया कि डीएमसी द्वारा अबतक 22 रिपोर्ट मा०उच्च न्यायालय को भेजी जा चुकी है। बैठक में उपजिलाधिकारी टिहरी रविन्द्र ज्वानठा, डॉ एलडी सेमवाल, पुलिस विभाग के जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, एएमए जिला पंचायत इ०ओ० नगर पालिका टिहरी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Epostlive.com

जिला योजना की समीक्षा बैठक में शामिल न होने पर दो अभियंताओं का वेतन रोका,अभियन्ताओं ने कहा सूचना नही थी।

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्ष्ता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न विभागों को आवंटित 63 करोड़ 37…

Epostlive.com

वेकर्स यूनिट लगाकर बने आत्मनिर्भर, दूसरों को भी दिया घर में ही रोजगार, पहाड़ी अनाजों से करते हैं विभिन्न उत्पाद तैयार

नई टिहरी ।संदीप बेलवाल
-कोरोना काल में लोगों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं वुध्दि बल्लभ तिवारी
वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहाँ लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्वयं आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को भी समृद्ध बनाकर उनकी रोजी-रोटी का संकट दूर कर रहे हैं ।
विकास खण्ड देवप्रयाग के पंचूर (जामणीखाल)गाँव निवासी वुध्दि बल्लभ तिवारी कोरोना काल में लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है,उन्होंने गाँव के पास ही स्थानीय बाजार जामणीखाल में वेकर्स यूनिट लगाकर स्थानीय महिला-पुरूषों को रोजगार देकर उनकी रोजी-रोटी का संकट दूर किया है ।वह कोरोना काल में स्वंय आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को भी समृद्ध व आत्मनिर्भर बना रहे हैं ।बतौर वुध्दि बल्लभ तिवारी कहते है कि वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को बेरोजगार बनाया है,बडीे संख्या में लोगों का रोजगार छिन जाने से वह अपने घरों की ओर लौटे है । ऐसे में मन में हौसला हो तो वर्तमान आवश्यकता और अपनी प्रतिभा और तकनीक का उपयोग कर स्वयं के साथ- साथ अन्य लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है ।
– दस लोगों को दिया रोजगार-
वुध्दि बल्लभ तिवारी ने जामणीखाल बाज़ार में बी बी टी एंटरप्राइज नाम से फैमिली वेकर्स यूनिट लगा रखी है,जिनमें पांच महिलाएं एवं पांच पुरूषों को रोजगार दिया गया है उन्हें कार्य के मुताबिक छ से पंद्रह हजार रुपये तक मासिक वेतन देते है ।
-स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा-
वुध्दि बल्लभ तिवारी अपनी वेकर्स में स्थानीय लोगों से पहाड़ी उत्पाद तिल,मडवा,चौलाई आदि खरीद कर उनके ब्रेड,बिस्कुट,केक,रस,बंद आदि तैयार करते है,जिनकी क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी बहुत मांग है ।

Epostlive.com

पानी का बकाया बिल 5 हजार से ज्यादा तो कटेगा कनेक्शन, जल संस्थान ने छेड़ा वसूली अभियान।

वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है और जल संस्थान नई टिहरी राजस्व वसूली में काफी पीछे है। जल संस्थान 967 लाख रूपये के टारगेट में से 380 लाख रूपये की वसूल कर पाया है। राजस्व वसूली के लिये विभाग ने अभियान छेड़ दिया है, जिसके तहत जिस उपभोक्ता का बकाया बिल 5 हजार से उपर का है, उसका पेयजल कनैक्शन काट दिया जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश नौटियाल का कहना है कि बकाया बिलों की वसूली के लिये पूरे शहर के लिये टीमें गठित की गई हैं। उन्होने कहा कि इस महीने जादा से जादा वसूली हो जायेगी। अधिशासी अभियन्ता ने बांध विस्थापितों से अपील की है कि जो भी उपभोक्ता विस्थापित हैं, वे अपना प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कर दें, जिससे उनके बिलों की प्रतिपूर्ति शासन से की जा सके। उन्होने कहा कि जो उपभोक्ता बिल नही देगा, उसके कनैशन काटने के अलावा आरसी भी काटी जायेगी। जल संस्थान नई टिहरी के पास 5600 के करीब उपभोक्ता हैं। नई टिहरी शहर के अलावा 2 दर्जन से अधिक गांव नई टिहरी पेयजल पम्पिंग योजना से जुड़े हैं, जिसका संचालन जल संस्थान की नई टिहरी डिविजन के द्वारा किया जाता है।

Epostlive.com

सांसद माला ने ली निगरानी समिति की बैठक। शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश।

नई टिहरी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गढ़वाल मालाराज्य लक्ष्मी शाह जी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के संबंध में रखी गई शिकायतों पर सांसद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए आगामी बैठक में प्रगत्ति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छतीयारा-कैपार्स, पिलखी-गौजियाणा- वंचूरी, सेंदुल-कोन्ति- बनगांव-कीरेत, बूढाकेदार-रगस्या मोटर मार्गो की धरातलीय वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य आमजन की समस्याओं को दूर करना होना चाहिए इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की अधतन प्रगत्ति की जानकारी दी। जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11458.10 लाख के सापेक्ष 11458.10 लाख का व्यय कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। जिससे 3228 कार्य पूर्ण एवं 7540 कार्य प्रगत्ति पर है जबकि 159249 जॉबकार्ड जारी किए गए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों में कुल 1665 सवेम सहायता समूह कार्यरत है जिसके 8607 सदस्य शामिल है। संसद ने आजीविका, कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विभागीय योजनाओं में अन्य प्रजाति की फलपौध के साथ-साथ स्थानीय फलों चुलू, खुमानी, काफल सहित जड़ी-बूटियों को प्राथमिकता दें। वहीं समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत केंद्र व राज्यांश के रूप में प्राप्त 5531.93 लाख के सापेक्ष 5487.60 लाख का व्यय कर 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधमंत्री आवास योजना, पेयजल निगम, जल संस्थान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पूर्ति विभाग, वन विभाग, उद्यान, बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति की बैठक में सांसद द्वारा दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में कार्यप्रगति कई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सीएमओ डॉ० सुमन आर्य, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, प्रमुख जौनपुर सीता रावत, चतर सिंह, अबरार अहमद के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Epostlive.com

डिग्री कालेज पूरी तरह खुले, शुरूवात में छात्रों की संख्या काफी कम। स्वास्थ्य विभाग के नियमों का होगा पालन।

टिहरी। कोरोना महामारी की वजह से हुये लाॅक डाउन के बाद से अब उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिये गये हैं। टिहरी में सभी महाविद्यालय यंहा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिये खुल गये है। 15 दिसम्बर से प्रायोगिक विषयों वाले छात्रों के लिये कालेज खुल गये थे, लेकिन अब सभी विषयों के छात्रों के लिये डिग्री कालेज खुल गये हैं, हालांकि पहले दिन महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की तादाद में कमी दिखाई दी। नई टिहरी राजकीय महाविद्यालय में कुछ छात्र पंहुचे, जिनकी क्लास शुरू की गई हैं। महाविद्यालय में प्रवेश से पहले कोरोना वायरस से बचने के लिये आवश्यक बचाव नियमों का प्रयोग किया गया है। यंहा गेट के अन्दर जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई है, साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग और शोसल डिस्टेनिंग का पालन करने को कहा गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य रेनु नेगी का कहना है कि महाविद्यालय में 19 विषयों के छात्र पढ़ाई करते हैं, धीरे धीरे छात्रों की तादात में इजाफा होगा।

Epostlive.com