टिहरी। टिहरी के बीपुरम स्थित हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज की दुर्दशा को लेकर और पूर्व में किए गए वादे के अनुसार संस्थान को आई आई टी दिल्ली की तर्ज पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर वनाधिकार आंदोलन एवं शहर कांग्रेस कमेटी टिहरी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में सांकेतिक उपवास किया।
Category: शिक्षा
राज्य से विदेश तक की खबरें। लाखों लोगों को उत्तराखंड सरकार ने दी राहत।
उत्तराखंड सरकार ने आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ा कर प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। अब आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि एक साल होगी। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे सरकार की कल्याणकारी योजना और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ लेने के लिए बार-बार प्रमाण पत्र बनाने का झंझट नहीं रहेगा।
” आज की मुख्य सुर्खियां “
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आउट रीच कमेटी की बैठक एवं प्रेस वार्ता आज प्रातः 12 बजे बौराड़ी मिलन केंद्र में होगी। बैठक में कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कांग्रेस प्रदेश आउट रीच कमेटी के अध्यक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप आदि उपस्थित होंगे। बैठक में वनाधिकारों व युवाओं के विशेषाधिकारों पर वार्ता होगी।
तालों के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर पी जी कॉलेज नई टिहरी में दो दिवसीय सेमिनार।
यूकॉस्ट और पीजी कॉलेज नई टिहरी के जंतु व वनस्पति विज्ञान विभाग की पहल पर कंजर्वेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ हिमालयन वॉटर एंड इकोसिस्टम इन उत्तराखंड विषय दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर वक्ताओं ने हिमालयन रेंज में ताल, बुग्याल और ग्लेशियरों से हो रही छेड़छाड़ पर चिंता जाहिर की। वक्ताओं ने कहा कि इनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार का टिहरी के विधायक डा. धन सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण करना जरूरी है। सतत विकास के साथ-साथ प्रकृति का ध्यान रखकर आगे बढऩा होगा। हिमालय से अनेक नदियां निकलती हैं जो पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। विधायक नेगी ने कहा किताल, बुग्याल को संरक्षित करने के मिलकर कार्य करना होगा। सेमिनार में पूर्व प्रमुख वन संरक्षक डा. आरबीएस रावत ने वेटलैंड इकोसिस्टम कंजर्वेशन के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा विकास सुनियोजित होना जरूरी है, ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम हानिकारक प्रभाव पड़े। सेमिनार में कोविड-19 के चलते सेमिनार में 35 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। अधिकांश लोगों को ऑनलाइन जोड़ा गया।
नैखरी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर की घोषणा के बाद सुविधाएं बढ़ाने पर अमल शुरू। विधायक विनोद कण्डारी ने सीएम धामी का जताया आभार।
टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवप्रयाग ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय नैखरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर ही कॉलेज में अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार ने पहल करनी शुरू कर दी है। देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया है। विधायक कण्डारी ने कहा कि
शासन ने कॉलेज में विज्ञान भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 77 लाख 25 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है, अब उम्मीद है कि कॉलेज में सुविधाएं बढेंगी। डीपीआर के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ 50 लाख 90 हजार की धनराशि जारी की गई है। कंडारी ने बताया कि सीएम ने टिहरी दौरे के दौरान राजकीय महाविद्यालय नैखरी को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाने की घोषणा की थी। कहा कि महाविद्यालय में कैंपस स्थापना की प्रक्रिया से पूर्व सभी औपचारिकताएं और व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए उन्होंने सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री से विज्ञान भवन निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर को अपर सचिव एमएम सेमवाल की ओर से जारी जीओ में नैखरी-चंद्रबदनी महाविद्यालय के 3 करोड़ 77 लाख 25 हजार की डीपीआर स्वीकृति की है। बताया कि इसमें सिविल कार्यां के लिए 3 करोड़ 59 लाख 34 हजार और और कार्यों के लिए 17.91 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। विधायक ने बताया कि विज्ञान भवन बनने के अलावा कॉलेज में अन्य सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम द्वाराकैंपस बनाने की घोषणा के बाद नैखरी और देवप्रयाग क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इससे क्षेत्र में पलायन भी कम होगा। उच्च शिक्षा के लिए देहरादून, हरिद्वार जाने वालों को स्थानीय स्तर पर ही पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शिक्षा मिलेगी।
शिक्षा विभाग-उत्तराखंड सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र किये गये जारी।
उत्तराखंड में मंगलवार से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इस नियुक्ति पत्र का पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। जिसकी शुरुआत बागेश्वर जनपद से की गई। चयनित किए गए सभी अध्यापकों को किस विद्यालय में, कहां पर नियुक्ति होनी है इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। चयनित सभी अध्यापकों को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुभकामनाएं दी हैं। कैबिनेट मंत्री पांडे ने बताया कि जल्द ही दूसरे जिलों में भी चयनित किए गए शिक्षकों की नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं इस तारीख से खोलने के आदेश जारी।
कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल खोलने का आदेश जारी हो गए हैं। जी हां । इस वक्त की बड़ी खबर है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में जब आज सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और प्राथमिक स्कूलों को खोलने पर चर्चा की औऱ जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।